Crime In Varanasi: नहीं थम रहे अपराध, छोटी सी बात पर शख्स की बेरहमी से हत्या

वाराणसी से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आ रहा है, जहां एक किराएदार ने दूसरे किरायदार की बेरहमी से हत्या कर दी। डाइनामाइट न्यूज़ की रिपोर्ट में जानिए क्या है पूरा मामला।

Updated : 20 January 2025, 5:17 PM IST
google-preferred

वाराणसी: उत्तर प्रदेश में अपरध थमने का नाम ही नहीं ले रहा है। ताजा मामला वाराणसी से सामने आ रहा है, जहां एक शख्स ने दूसरे शख्स की चाकू से गोदकर हत्या कर दी है। मामूली विवाद में राहुल सेठ पर क‍िराएदार ने हमला कर द‍िया। दरिंदों की तरह उस पर वार करता रहा। दीवार पर सिर पटका, चाकुओं से गोदता रहा। यह सब कुछ राहुल की मासूम बेटियों के सामने होता रहा।

युवक की बेरहमी से की हत्या

वाराणसी में क‍िराएदार ने दूसरे क‍िराएदार की चाकुओं से गोदकर हत्‍या कर दी। ये सब उसकी बच्‍च‍ियों के सामने होता रहा। वे पापा को बचाने की गुहार लगाती रहीं लेक‍िन हमलावर का द‍िल नहीं पसीजा। उसने चाकुओं से वार क‍िए। दीवार पर सि‍र पटकने के बाद जमीन पर ग‍िराकर चाकुओं से गोदता रहा। लेक‍िन कोई भी उसे बचाने नहीं आया। अस्‍पताल ले जाते समय उसकी मौत हो गई।

छोटी सी बात पर हुआ था विवाद

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार रविवार की रात साढ़े दस बजे राहुल घरेलू बात को लेकर उससे झगड़ा कर रहा था। उसकी मां ने रोकने की कोशिश की तो उससे भी उलझ गया। उसके तेज आवाज को सुनकर मकान मालिक ने आपत्ति की। वहीं उसे शोर मचाने से मना किया लेकिन राहुल नहीं माना। इसी दौरान सामने के कमरे में रहने वाला राजीव बाहर निकल आया। उसे तल्ख लहजे में राहुल को शोर न मचाने के लिए मना किया। इस पर राहुल व उसके बीच नोकझोंक होने लगी। इस पर राजीव ने राहुल पर हमला कर दिया। सबसे पहले हाथ में लिए चाकू से पेट, जांघ व पीठ पर कई वार किए।

अस्‍पताल ले जाते समय हो गई मौत

शख्स की पत्नी ने  तुरंत लक्सा स्थित स्वामी विवेकानंद हॉस्पिटल ले गए जहां उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए चिकित्सकों ने मंडलीय अस्पताल रेफर कर दिया। जहां ले जाते समय रास्ते में ही उसकी मौत हो गई।

आरोपी ने माना अपना जुर्म

एसीपी दशाश्वमेध धनंजय मिश्रा के अनुसार, हमलावर राजीव को मौके से ही गिरफ्तार कर लिया गया है। उसने हत्या का जुर्म स्वीकार किया है। उसका कहना था कि राहुल अक्सर नशे की हालत में गाली-गलौज करता था। उसे डर लगता था कि वह उस पर हमला करेगा इसलिए रविवार की रात चाकू लेकर उसे शोर मचाने से मना करने गया था।
 

Published : 
  • 20 January 2025, 5:17 PM IST