रायबरेली में भीषण हादसा, डंपर की चपेट में आया जोड़ा

रायबरेली जनपद के डलमऊ थाना क्षेत्र में गंगा एक्सप्रेसवे के पास हुए सड़क हादसे में डंपर ने बाइक सवार दंपति को टक्कर मार दी जिसमें महिला की मौत हो गई

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 22 February 2025, 7:15 PM IST
google-preferred

रायबरेली: रायबरेली के डलमऊ कोतवाली क्षेत्र में आज हुए एक सड़क हादसे में 42 वर्षीय महिला की दर्दनाक मौत हो गई। यह हादसा दिलदार होटल के पास हुआ है। एक तेज रफ्तार डंपर ने बाइक सवार दंपति को टक्कर मार दी थी।

घटनाक्रम के अनुसार गंगा एक्सप्रेसवे पर लगातार कई हादसे हो रहे हैं। डलमऊ कस्बे में रिश्तेदारी से वापस नसीराबाद लौट रहा एक दंपति जैसे ही यहां पहुंचा, उसकी बाइक को एक डंपर ने टक्कर मार दी।

इस हादसे में 42 साल की अख्तर निशा की मौके पर ही मौत हो गई और उनके पति मोहम्मद नियाज गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें उपचार के लिए जिला अस्पताल भर्ती कराया गया।

हादसे के बाद मौके पर अफरा तफरी मच गई। स्थानीय लोगों ने डंपर चालक का पीछा कर उसे पकड़ लिया है।

घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

स्थानीय लोगों का कहना है की गंगा एक्सप्रेसवे पर डंपरों की तेज रफ्तार आए दिन हादसे का कारण बन रही है।