छत्तीसगढ़: सुकमा-बीजापुर सीमा पर सुरक्षा बलों ने कई नक्सलियों को घेरा, ऑपरेशन जारी

सुकमा-बीजापुर की सीमा पर गुरुवार को सुरक्षाबलों ने कई नक्सलियों को घेरा है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 9 January 2025, 1:23 PM IST
google-preferred

सुकमा: छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में  गुरुवार को नक्सलियों और सुरक्षाबलों के बीच भीषण मुठभेड़ चल रही है। एक अधिकारी ने बताया कि गुरुवार की सुबह बीजापुर और सुकमा के बॉर्डर पर जंगल में गोलीबारी शुरू हुई। यह मुठभेड़ नक्सलियों के खिलाफ चलाए जा रहे जॉइंट ऑपरेशन के दौरान शुरु हुई। इसमें डिस्ट्रिक्ट रिजर्व गार्ड स्पेशल टास्क फोर्स और सीआरपीएफ की कोबरा यूनिट के जवान शामिल हैं।

पिछले हफ्ते भी हुई थी मुठभेड़
इसके पहले 4 जनवरी को भी नक्सलियों और सुरक्षाबलों के बीच अबूझमाड़ इलाके में मुझभेड़ हुई थी। इसके बाद जब सुरक्षाबलों ने तलाशी अभियान चलाया, तो पांच नक्सलियों के शव बरामद किए गए थे। इस एनकाउंटर में एक जवान भी बलिदान हुआ था।

मारे गए नक्सलियों में दो महिलाएं भी शामिल थीं। सुरक्षाबलों को घटनास्थल से एके-47 राइफल, एसएलआर और कई ऑटोमैटिक हथियार बरामद हुए थे। तीन जनवरी को भी मुठभेड़ में एक नक्सली मारा गया था।

बता दें कि इसके पहले 6 जनवरी को कुटरू के पास नक्सलियों ने आईईडी ब्लास्ट कर सुरक्षाबलों की एक गाड़ी को निशाना बनाया, जिसमें एक ड्राइवर समेत 8 जवान बलिदान हो गए थे। सुरक्षाकर्मी एंटी नक्सल ऑपरेशन के बाद लौट रहे थे।

सुनिये भोजपुरी के ट्रेंडिंग स्टार खेसारी लाल क्या कह रहे हैं:


 

Published : 
  • 9 January 2025, 1:23 PM IST

Advertisement
Advertisement