Bulldozer Action in Fatehpur: प्रमुख बाजारों में अतिक्रमण पर प्रशासन का चला बुलडोजर

डीएन संवाददाता

फतेहपुर शहर में अतिक्रमण के खिलाफ प्रशासन ने सख्त कदम उठाते हुए प्रमुख बाजारों में बुल्डोजर कार्रवाई की। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

प्रशासन का बुलडोजर एक्शन
प्रशासन का बुलडोजर एक्शन


फतेहपुर: जनपद के प्रमुख बाजारों में अतिक्रमण के खिलाफ प्रशासन ने सख्त कदम उठाते हुए बड़ी कार्रवाई की है। जिलाधिकारी रविंद्र सिंह के निर्देश पर नायब तहसीलदार के नेतृत्व में नगर पालिका की टीम ने चौक बाजार, पीलू ताले चौराहा और लाला बाजार में दुकानदारों द्वारा किए गए अवैध अतिक्रमण को बुलडोजर की मदद से हटाया।  

जानकारी के अनुसार शहर के प्रमुख बाजारों में दुकानदारों ने नालियों के ऊपर अवैध निर्माण कर लिया था, जिससे जल निकासी की समस्या बढ़ गई थी। संकरी सड़कों के कारण यातायात बाधित हो रहा था और जाम की समस्या आम हो गई थी।

नगर पालिका के ईओ रविंद्र कुमार ने बताया कि इन क्षेत्रों में जल निकासी को सुधारने के लिए नाले का निर्माण कार्य किया जाना है, लेकिन अतिक्रमण के कारण यह संभव नहीं हो पा रहा था।  

यह भी पढ़ें | Bulldozer Action In UP: फतेहपुर में अतिक्रमण पर चला प्रशासन का बुलडोजर

भारी पुलिस बल की मौजूदगी में कार्रवाई
नगर पालिका और पुलिस टीम ने जैसे ही अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई शुरू की, कुछ दुकानदारों ने विरोध करने का प्रयास किया। हालांकि, पुलिस बल की मौजूदगी से वे शांत हो गए और स्वयं ही अपनी दुकानों के आगे से सामान हटाने लगे।

प्रशासन ने स्पष्ट चेतावनी दी कि भविष्य में अतिक्रमण करने पर जुर्माना लगाया जाएगा और कानूनी कार्रवाई भी की जाएगी।  

प्रशासन ने कहा कि यह अभियान एक माह तक जारी रहेगा। नगर पालिका की टीम उन सभी क्षेत्रों में अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई करेगी, जहां सड़कों और नालियों पर अवैध कब्जे किए गए हैं।

यह भी पढ़ें | Fatehpur: जुमे की नमाज को लेकर प्रशासन अलर्ट, पुलिस मुस्तैद

स्थानीय नागरिकों ने इस कार्रवाई की सराहना की है। उनका कहना है कि अतिक्रमण हटने से यातायात सुगम होगा और जल निकासी की समस्या का समाधान होगा।










संबंधित समाचार