

बदायूं जिले में एसएसपी डॉ. ब्रजेश सिंह ने 9 थानेदारों के तबादले किए हैं। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट
बदायूं: बदायूं जिले में एसएसपी डॉ. ब्रजेश सिंह ने एक बड़ा प्रशासनिक फेरबदल करते हुए 9 थानेदारों के तबादले किए हैं। इनमें से एक अधिकारी का चार्ज वापस लेकर उन्हें क्राइम ब्रांच भेज दिया गया है, जबकि अन्य 8 थानों के प्रभारी इधर से उधर किए गए हैं।
डाइनामाइट न्यूज के संवाददाता के अनुसार, इस फेरबदल की चर्चा कई दिनों से पुलिस विभाग में चल रही थी।
बदायूं में SSP डॉ. बृजेश कुमार सिंह की बड़ी कार्रवाई
➡️9 थाना प्रभारियों का किया तबादला
➡️एसएसपी ने जारी की लिस्ट#Budaun #PoliceTransfers #SSPBrijeshKumarSingh@budaunpolice @Uppolice pic.twitter.com/zoesMwLYxT— डाइनामाइट न्यूज़ हिंदी (@DNHindi) April 12, 2025
इन थाना प्रभारियों का हुआ तबादला
वहीं शुक्रवार रात को जारी तबादला सूची के अनुसार, फैजगंज बेहटा थानाध्यक्ष इंद्रकुमार का चार्ज वापस लेते हुए उन्हें क्राइम ब्रांच में भेजा गया है। इसके अलावा, इस्लामनगर के एसएचओ हरेंद्र सिंह को बिसौली कोतवाली की कमान दी गई है, जबकि बिसौली के एसएचओ विशाल प्रताप सिंह को इस्लामनगर थाने की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
वजीरगंज के थाना प्रभारी को मिली कुंवरगांव की कमान
प्रभारी निरीक्षक अलापुर धनंजय सिंह को कादरचौक का प्रभार दिया गया है और मूसाझाग थाने के इंस्पेक्टर जितेंद्र सिंह को वजीरगंज भेजा गया है। वहीं, वजीरगंज के वर्तमान थाना प्रभारी अरविंद सिंह को कुंवरगांव थाने की जिम्मेदारी दी गई है। कादरचौक के एसओ उदयवीर सिंह को अलापुर थानेदार बनाया गया है।
एसओ रमेंद्र सिंह को भेजा गया फैजगंज बेहटा
इसके अलावा, कुंवरगांव थाने के एसओ रमेंद्र सिंह को फैजगंज बेहटा भेजा गया है। वहीं, एएचटीयू के प्रभारी इंस्पेक्टर मान बहादुर सिंह को मूसाझाग थाने की जिम्मेदारी सौंपी गई है। इस फेरबदल को प्रशासनिक सशक्तिकरण और पुलिस व्यवस्था में सुधार के दृष्टिकोण से देखा जा रहा है।