बांदा में पुलिस विभाग में बड़ा फेरबदल, SP पलाश बंसल ने चलाई ‘तबादला एक्सप्रेस
बांदा में एसपी पलाश बंसल ने कानून व्यवस्था सुधारने के लिए ‘तबादला एक्सप्रेस’ चलाई। 15 निरीक्षक और उपनिरीक्षकों के कार्यक्षेत्र में बदलाव किया गया। चिल्ला, पैलानी, कमासिन, नरैनी और गिरवा थानों में नए थानाध्यक्ष नियुक्त हुए हैं। यह कदम जनहित में उठाया गया है।