गोरखपुर एसएसपी ने चलाई तबादला एक्सप्रेस, इन 4 निरीक्षकों की नई तैनाती

गोरखपुर में अपराध नियंत्रण को प्राथमिकता देते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राज करन नय्यर ने चार निरीक्षकों के तबादले का आदेश जारी किया।

Gorakhpur: जिले में प्रभावी कानून-व्यवस्था, जनसुरक्षा और अपराध नियंत्रण को लेकर पुलिस प्रशासन द्वारा एक और अहम कदम उठाया गया है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) राज करन नय्यर के आदेश पर जिले में तैनात चार निरीक्षकों का स्थानांतरण एवं नियुक्ति तत्काल प्रभाव से की गई है। यह प्रशासनिक निर्णय जनहित में लिया गया है।

गाजियाबाद की भाभी ने देवर के साथ किया ऐसा काम, बीवी और बेटी के साथ छोड़ना पड़ा शहर, जानें पूरा मामला

ट्रांसफर की सूची

निरीक्षक जितेन्द्र कुमार को गुलरिहा कोतवाली से हटाकर बांसगांव थाने में भेज दिया। निरीक्षक विजय प्रताप सिंह को पुलिस लाइन से गुलरिहा थाने में ट्रांसफर किया गया। निरीक्षक सुभाष चन्द्र को साइबर अपराध थाना से अब सिकरीगंज कोतवाली की जिम्मेदारी दी गई है। निरीक्षक कमलेश कुमार को निरीक्षक थाना एएचटी बनाया गया है।

Location :