शादी के 15 दिन बाद दुल्हन ने दिखाया असली रंग, प्रेमी के साथ मिलकर…; सामने आई खौफनाक वजह

हत्याकांड़ के मामले यूपी में बढ़ते जा रहे हैं। बढ़ते हत्याकांड़ के मामलों ने लोगों का दिल दहला के रख दिया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 26 March 2025, 4:14 PM IST
google-preferred

औरैया: औरैया जिले में मेरठ हत्याकांड जैसा एक और सनसनीखेज मामला सामने आया है. जहां शादी के महज 15 दिन बाद पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या की साजिश रच डाली. विश्वास और प्यार की नींव पर बने इस रिश्ते को प्रगति यादव ने शर्मसार कर दिया. उसने अपने पति दिलीप यादव से छुटकारा पाने के लिए प्रेमी अनुराग यादव के साथ मिलकर खौफनाक साजिश रची, वो भी मुंह दिखाई में मिले पैसों से.

शादी के 15 दिन बाद रची खौफनाक साजिश 

5 मार्च 2025 को औरैया के सहार थाना क्षेत्र की प्रगति यादव की शादी दिलीप यादव के साथ बड़े धूमधाम से हुई थी. परिवार ने बहू का बड़े प्यार से स्वागत किया, लेकिन किसी को नहीं पता था कि ये नई-नवेली दुल्हन मौत बनकर घर में आई है. शादी के महज 15 दिन बाद ही प्रगति ने प्रेमी अनुराग यादव के साथ मिलकर दिलीप की हत्या की साजिश रची।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, मदद के बहाने बुलाया और मार डाला 19 मार्च को दिलीप अपने काम से बाहर गया था। लौटते समय आरोपियों ने उसे कन्नौज में रोक लिया। बहाना बनाया कि बाइक फंस गई है और मदद चाहिए। जैसे ही दिलीप मदद के लिए पहुंचा, उसे सुनसान जगह पर ले जाकर गोली मार दी गई और पास के खेत में फेंक दिया। पहले पुलिस को लगा हादसा, फिर खुली साजिश की परतें शुरुआत में पुलिस को लगा कि हादसा है, लेकिन डॉक्टरों की रिपोर्ट ने पूरा मामला पलट दिया।

दिलीप को गोली मारी गई। इसके बाद पुलिस ने एसओजी, सर्विलांस और सीसीटीवी की मदद से जांच तेज की। रामजी नागर से सामने आया सच, पत्नी निकली मास्टरमाइंड जांच के दौरान पुलिस ने रामजी नागर नाम के शख्स को पकड़ा, जिसने पूछताछ में सबकुछ उगल दिया। रामजी ने बताया कि अनुराग यादव और दिलीप की पत्नी प्रगति यादव ने मिलकर हत्या की साजिश रची थी। प्रगति ने अपने पति की हत्या के लिए 2 लाख रुपए की सुपारी दी थी, जिसमें से 1 लाख रुपए उपहार में मिले पैसों में से दिए थे और बाकी अनुराग ने दिए थे।

तीनों आरोपी गिरफ्तार

पूरी साजिश का पर्दाफाश होते ही पुलिस ने प्रगति यादव, अनुराग यादव और रामजी नागर को गिरफ्तार कर लिया। तीनों ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है। पुलिस ने हत्या में इस्तेमाल की गई पिस्टल भी बरामद कर ली है। इस हत्या ने एक बार फिर रिश्तों पर से भरोसा हटा दिया है, जहां प्यार में अंधी एक पत्नी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर शादी के महज 15 दिन बाद ही अपने ही पति की हत्या कर दी।

Published : 
  • 26 March 2025, 4:14 PM IST

Advertisement
Advertisement