सी.एम. युवा कार्यशाला में जिलाधिकारी ने दी सफलता की कुंजी, करोड़ों का ऋण पाकर दमके युवाओं के चेहरे
जिले के युवाओं को आत्मनिर्भर और रोजगारोन्मुख बनाने के उद्देश्य से सोमवार को विकास भवन सभागार में सी.एम. युवा कार्यशाला का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाधिकारी संतोष कुमार शर्मा ने की, जबकि मुख्य विकास अधिकारी भी विशेष रूप से मौजूद रहे। कार्यशाला की शुरुआत पारंपरिक तरीके से दीप प्रज्वलन कर की गई, जिससे पूरे माहौल में उत्साह और सकारात्मक ऊर्जा का संचार हुआ।