

उत्तर प्रदेश में तबादलों का दौर जारी है। गुरूवार को एडीजी जोन, गोरखपुर का तबादला कर दिया गया। उनकी जगह पर नये अधिकारी की तैनाती भी हो गई है।
गोरखपुर के एडीजी जोन का तबादला
Lucknow: उत्तर प्रदेश में पिछले कुछ दिनों से तबादलों का दौर जारी है। राज्य में एक बार फिर तीन आईपीएस अधिकारियों का तबादला कर दिया है। गोरखपुर के एडीजी जोन डॉक्टर केएस प्रताप सिंह का गुरूवार को तबादला कर दिया गया।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक, केएस प्रताप सिंह के अलावा आईपीएस पीसी मीणा, मुथा अशोक जैन का भी तबादला कर दिया गया है।
आईपीएस केएस प्रताप सिंह के स्थान पर मुथा अशोक जैन को गोरखपुर जोन का नया एडीजी बनाया गया।
गोरखपुर के एडीजी जोन का तबादला
केएस प्रताप सिंह को पुलिस आवास निगम का सीएमडी बनाया गया है।
इनके साथ ही आईपीएस पीसी मीणा (1991), पुलिस महानिदेशक/सीएमडी, पुलिस आवास निगम उ०प्र० के साथ महानिदेशक कारागार प्रशासन एवं सुधार सेवाएं,अतिरिक्त प्रभार को पुलिस महानिदेशक, कारागार प्रशासन एवं सुधार सेवाएं, लखनऊ के पद पर भेजा गया है।