गोरखपुर वासियों के लिए जल्द आ रहा है बड़ा तोहफा, DM ने किए ऐसे खास इंतजाम जो हर किसी को चौंका देंगे
गोरखपुर, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 24 अगस्त, रविवार को पैडलेगंज गुरुद्वारे के नवनिर्मित भवन का लोकार्पण करेंगे। इस महत्वपूर्ण अवसर से पहले जिलाधिकारी दीपक मीणा ने बुधवार को गुरुद्वारे का दौरा कर सुरक्षा व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उनके साथ एडीएम सिटी अंजनी कुमार सिंह, सिटी मजिस्ट्रेट उत्कर्ष श्रीवास्तव और गुरुद्वारा कमेटी के अध्यक्ष सरदार कुलदीप सिंह नीलू सहित अन्य सदस्य मौजूद रहे। जिलाधिकारी ने अधिकारियों को समारोह की सफलता और सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।