गोरखपुर वासियों के लिए जल्द आ रहा है बड़ा तोहफा, DM ने किए ऐसे खास इंतजाम जो हर किसी को चौंका देंगे

गोरखपुर, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 24 अगस्त, रविवार को पैडलेगंज गुरुद्वारे के नवनिर्मित भवन का लोकार्पण करेंगे। इस महत्वपूर्ण अवसर से पहले जिलाधिकारी दीपक मीणा ने बुधवार को गुरुद्वारे का दौरा कर सुरक्षा व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उनके साथ एडीएम सिटी अंजनी कुमार सिंह, सिटी मजिस्ट्रेट उत्कर्ष श्रीवास्तव और गुरुद्वारा कमेटी के अध्यक्ष सरदार कुलदीप सिंह नीलू सहित अन्य सदस्य मौजूद रहे। जिलाधिकारी ने अधिकारियों को समारोह की सफलता और सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

Post Published By: Poonam Rajput
Updated : 20 August 2025, 1:41 PM IST
google-preferred

Gorakhpur: गोरखपुर, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 24 अगस्त, रविवार को पैडलेगंज गुरुद्वारे के नवनिर्मित भवन का लोकार्पण करेंगे। इस महत्वपूर्ण अवसर से पहले जिलाधिकारी दीपक मीणा ने बुधवार को गुरुद्वारे का दौरा कर सुरक्षा व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उनके साथ एडीएम सिटी अंजनी कुमार सिंह, सिटी मजिस्ट्रेट उत्कर्ष श्रीवास्तव और गुरुद्वारा कमेटी के अध्यक्ष सरदार कुलदीप सिंह नीलू सहित अन्य सदस्य मौजूद रहे। जिलाधिकारी ने अधिकारियों को समारोह की सफलता और सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

धार्मिक स्थलों का सौंदर्यीकरण

उत्तर प्रदेश सरकार की धार्मिक स्थलों के सौंदर्यीकरण योजना के अंतर्गत पैडलेगंज गुरुद्वारे का सौंदर्यीकरण कार्य 2 करोड़ 34 लाख 79 हजार रुपये की लागत से पूरा हुआ है। यह भव्य लोकार्पण समारोह श्री गुरु ग्रंथ साहिब के प्रकाश पर्व के पावन अवसर पर आयोजित होगा, जो सिख समुदाय के लिए विशेष महत्व रखता है। नवनिर्मित भवन की भव्यता और आध्यात्मिकता शहर के धार्मिक और सांस्कृतिक परिदृश्य को और समृद्ध करेगी।

निरीक्षण के दौरान गुरुद्वारा कमेटी के अध्यक्ष सरदार कुलदीप सिंह नीलू, जटाशंकर गुरुद्वारे के अध्यक्ष जसपाल सिंह, उत्तर प्रदेश पंजाबी अकादमी के सदस्य जगनैन सिंह नीटू, हरप्रीत सिंह साहनी, जोगेंद्र सिंह, चरणजीत सिंह, तेजिंदर सिंह, गगनप्रीत सिंह और जसबीर सिंह कंवल जैसे प्रमुख लोग उपस्थित रहे। इन सभी ने लोकार्पण समारोह की तैयारियों और व्यवस्थाओं पर चर्चा की।

गरीब बेघर, अपात्रों को आवास! सरकंडी में आवास योजना में धांधली, लखनऊ से जांच टीम पहुंची

प्रशासन ने समारोह को भव्य और सुरक्षित बनाने के लिए कमर कस ली है। सुरक्षा व्यवस्था के साथ-साथ यातायात, स्वच्छता और अन्य सुविधाओं पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। यह आयोजन न केवल सिख समुदाय के लिए, बल्कि पूरे गोरखपुर शहर के लिए गर्व का क्षण होगा।

UN Meet: भारत ने दिखाया पाकिस्तान को आईना, किया 1971 का जिक्र, जब पाक आर्मी ने की थी महिलाओं के साथ ये नापाक हरकत

स्थानीय लोग और श्रद्धालु इस ऐतिहासिक पल का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। यह गुरुद्वारा सौंदर्यीकरण परियोजना मुख्यमंत्री के नेतृत्व में धार्मिक स्थलों के प्रति सरकार की प्रतिबद्धता को दर्शाती है।

अब जेल से नहीं चलेगी सरकार: पीएम-सीएम-मंत्री तक पर लगेगी संवैधानिक लगाम, जानिए नए बिल ने क्यों बढ़ाई सियासी हलचल?

Location :