नोएडा में बड़ी वारदात, पति ने हथौड़े से की सिविल इंजीनियर पत्नी की हत्या

दिल्ली से सटे नोएडा से सनसनीखेज वारदात सामने आई हैं। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 4 April 2025, 7:00 PM IST
google-preferred

नोएडा: जनपद के सेक्टर 15 में शुक्रवार को एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां एक व्यक्ति ने अवैध संबंध के शक में अपनी सिविल इंजीनियर पत्नी की हथौड़े से सिर पर वार कर हत्या कर दी। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार हत्या के बाद आरोपी पति खुद थाना सेक्टर 20 पहुंचा और पुलिस से कहा, "मैंने अपनी पत्नी की हत्या कर दी है।" इस घटना ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी है।  

मृतका का नाम आसमा खान था, जो जामिया मिलिया इस्लामिया से सिविल इंजीनियरिंग की पढ़ाई पूरी कर सेक्टर 62 की एक निजी कंपनी में कार्यरत थी। आरोपी पति नूर उल्ला हैदर घर पर रहकर ट्रेडिंग का काम करता था और पत्नी के नौकरी करने से नाराज रहता था। दोनों की शादी 2005 में हुई थी और उनके दो बच्चे हैं- एक बेटा जो इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर रहा है और एक बेटी जो कक्षा आठ में पढ़ती है। 

नूर उल्ला ने हथौड़ा से की पत्नी की हत्या

पुलिस के मुताबिक, घटना के वक्त आसमा की मां और दोनों बच्चे घर में मौजूद थे। प्रारंभिक जांच में पता चला कि नूर उल्ला को लंबे समय से अपनी पत्नी पर अवैध संबंध का शक था, जिसके चलते दोनों के बीच अक्सर विवाद होता था। शुक्रवार को यह विवाद इतना बढ़ गया कि नूर उल्ला ने गुस्से में हथौड़ा उठाया और आसमा के सिर पर जोरदार वार कर दिया, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। हत्या के बाद वह सीधे थाना फेज वन के तहत आने वाले सेक्टर 20 थाने पहुंचा और अपना जुर्म कबूल कर लिया।  

Published :