वाराणसी: छेड़छाड़ के विरोध में बीएचयू में छात्राओं का प्रदर्शन

काशी हिन्दू विश्वविद्यालय में छेड़छाड़ की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही है । छेड़छाड़ से परेशान छात्राएं प्रदर्शन पर उतर आयी और मध्य रात्रि में विश्वविद्यालय के गेट पर धरने पर बैठ गई।

Updated : 23 September 2017, 2:26 PM IST
google-preferred

वाराणसी: काशी हिन्दू विश्वविद्यालय में छेड़छाड़ की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही है। छेड़छाड़ से परेशान होकर छात्राएं प्रदर्शन पर उतर आयी और मध्य रात्रि से विश्वविद्यालय के गेट पर धरने पर बैठ गई। छात्राओं के प्रदर्शन को देखते हुए जिला प्रशासन ने बीएचयू के आस पास पुलिस बल को तैनात करने का आदेश दिया।

यह भी पढ़ें: पीएम मोदी ने काशी में बांटे आवास योजना के सर्टिफिकेट, शौचालय की रखी नींव

गौरतलब है कि गुरुवार शाम को विश्वविद्यालय की एक छात्रा क्लास के बाद अपने छात्रावास में लौट रही थी, उस दौरान भारत कला भवन के पास कुछ युवक उसके साथ छेड़खानी करने लगे। छात्रा के विरोध करने पर छेड़छाड़ कर रहे युवक गलत शब्द का प्रयोग करते हुए भाग गये।

यह भी पढ़ें: पीएम मोदी ने काशी को दी कई नई परियोजनाओं की सौगात

इस घटना के बाद से प्रदर्शनकारी छात्राएं आक्रोश में विश्वविद्यालय के मुख्य द्वार पर आकर नारेबाजी करने लगीं। प्रदर्शन के दौरान एक छात्रा ने अपना सिर तक मुंड़वा लिया। प्रदर्शनकारी छात्राओं ने बताया कि हमारे साथ छेड़खानी की घटनाएं आये दिन होती रहती हैं और शिकायत के बावजूद भी इसकी कोई कार्रवाई नहीं की जाती है। उनका यह प्रदर्शन अभी तक जारी है।

प्रदर्शनकारी छात्राओं ने कुलपति से अपनी सुरक्षा की मांग की है। बीएचयू के मुख्य प्रॉक्टर ओ. एन. सिंह ने बताया कि प्रदर्शन कर रही छात्राओं को समझाने का प्रयास किया जा रहा है और सभी दोषी युवकों की पहचान जारी है। उन्होंने कहा कि  छेड़छाड़ कर रहे युवकों की पहचान होने पर उसपर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Published : 
  • 23 September 2017, 2:26 PM IST

Related News

No related posts found.