पीएम मोदी ने काशी में बांटे आवास योजना के सर्टिफिकेट, शौचालय की रखी नींव
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी दौरे के दूसरे दिन पशु आरोग्य मेला का उद्घाटन किया और गरीबों को आवास योजना के सर्टिफिकेट भी बांटे। इसके साथ ही पीएम मोदी ने शहंशाहपुर में शौचालय की नींव रख स्वच्छता अभियान की शुरुआत की।
वाराणसी: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी दौरे के दूसरे दिन पशु आरोग्य मेला का उद्घाटन किया और गरीबों को आवास योजना के सर्टिफिकेट भी बांटे।
इसके साथ ही पीएम मोदी ने शहंशाहपुर में शौचालय की नींव रख स्वच्छता अभियान की शुरुआत की।
प्रधानमंत्री ने शहंशाहपुर गांव में कुछ दलित परिवारों के साथ भेंट की। उन्होंने शहंशाहपुर गांव में एक शौचालय के लिए प्रतीकात्मक गड्ढ़ा भी खोदा। आरोग्य मेला में गंगातीरी नस्ल की 1000 गायों को लाया गया है। प्रधानमंत्री ने वहां पर ऐसी गायों को देखा जो पॉलीथीन के सेवन से गंभीर रूप से बीमार हो गईं थी। इसके बाद इन सभी को ऑपरेशन करने के बाद फिर से स्वस्थ्य किया गया।
यह भी पढ़ें: पीएम मोदी ने काशी को दी कई नई परियोजनाओं की सौगात
इसी बीच डीरेका गेस्ट हाउस में आज उन्होंने शिक्षा मित्रों के चार सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल से भी भेंट की। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से आज वाराणसी में शिक्षा मित्रों के चार सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल ने भेंट की। इन लोगों ने अपने मामले में प्रधानमंत्री से हस्तक्षेप करने की मांग रखी है। एलआइयू तथा जिला प्रशासन की टीम इनको लेकर डीरेका गेस्ट हाउस में पहुंची थी।
यह भी पढ़ें |
पीएम मोदी ने किया देश के पहले आयुर्वेद संस्थान का उद्घाटन
पीएम ने यूपी सरकार को पशुधन मेले की शुरूआत की शुभकामनाएं दी
जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि यूपी सरकार को पशुधन मेले की शुरूआत की शुभकामनाएं दी और कहा कि जो किसान पशु के आरोग्य की चिंता कर रहे हैं उन किसानों को इस मेले से बहुत राहत मिलेगी। उन्होंने कहा कि गुजरात के विकास में दुग्ध उत्पादन की बड़ी भूमिका रही है। अब यूपी के कानपुर और लखनऊ से भी गुजरात की बनास डेयरी में दूध बेचा जाना शुरू हो जाएगा।
किसानों की आय दोगुनी और हर गरीब को घर देने का लक्ष्य-पीएम मोदी
वहीं पीएम मोदी ने संबोंधन के दौरान कहा कि 2022 तक किसानों की आय दोगुनी और हर गरीब को घर देने का लक्ष्य तय किया है। उन्होंने का कि करोड़ों लोगों को घर देने का काम मुश्किल है लेकिन मुश्किल काम मोदी नहीं करेगा तो कौन करेगा।पीएम मोदी ने कहा कि हमारी सरकार ने कालेधन और भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई छेड़ी है और आम जनता की इस अभियान से जुड़कर इसे मजबूत बना रही है।
यह भी पढ़ें |
इन योजनाओं से होगा काशी का कायाकल्प.. PM मोदी ने किया लोकार्पण
पीएम मोदी के कार्यक्रम स्थल से जाते ही लोगों ने उखाड़े पोस्टर और बैनर
पशुधन फार्म हाउस में पीएम का कार्यक्रम खत्म होने के तुरंत बाद ही लोगों में पीएम के बैनर और होर्डिंग्स को ले जाने की होड़ लग गई। पीएम मोदी के कार्यक्रम स्थल से जाते ही बेकाबू हुये भीड़ ने कार्यक्रम स्थल पर लगे पीएम के पोस्टर और बैनर निकालने शुरू कर दिये।
वहीं शहंशाहपुर गांव के निवासी पंकज कुमार ने बताया कि वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का बहुत बड़ा फैन है। कार्यक्रम स्थल से पीएम का बैनर ले जाकर अपने घर में लगायेगें। वहीं उसने पीएम मोदी के द्वारा कार्यक्रम में दिये स्वच्छता को लेकर कही गई बातों को भी प्रेरणाप्रद बताया।