Bareilly News: बगिया से एक फूल तोड़ने की बेरहम ने दी मासूम को य़े सजा

डीएन ब्यूरो

यूपी के बरेली में गुरुवार को एक दिल दहलानेवाली और शर्मशार करने वाली सामने घटना सामने आयी है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

बगिया से फूल तोड़ने की मिली सजा
बगिया से फूल तोड़ने की मिली सजा


बरेली: यूपी के बरेली में गुरुवार को मानवता को शर्मशार करने वाली वारदात सामने आयी है। कैंट थाना क्षेत्र में एक फूल नर्सरी मालिक ने आठ साल के मासूम बच्चे को लकड़ी की बल्ली से बांधकर बेरहमी से चप्पलों से पीटा।

बच्चे का कसूर सिर्फ इतना था कि उसने नर्सरी के पौधों से कुछ फूल तोड़ लिए थे। जिससे नर्सरी मालिक ने बच्चे पर जुल्म ढा दिया। घटना की सूचना पर पुलिस ने आरोपी पिता-पुत्र के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है। पुलिस ने आरोपी नर्सरी मालिक को गिरफ्तार कर लिया। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार पीड़ित बच्चा आदर्श कैंट थाना क्षेत्र के कांधरपुर की निवासी है। बच्चे की पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमें आरोपी नर्सरी मालिक रोहित व उसका बेटा बच्चे की चप्पलों से पिटाई कर रहे हैं

यह भी पढ़ें | Viral Video: फूल तोड़ने पर नर्सरी मालिक ने मासूम को दी खौफनाक सजा...घटना का वीडिया वायरल

जानकारी के अनुसार  बच्चे के पिता पिंटू शर्मा ने बताया कि उनका आठ साल का बेटा मंगलवार सुबह 11 बजे लापता हो गया था। वह उसकी तलाश कर रहे थे।

शाम को उन्हें पता लगा कि उनके बेटे को उमरसिया गांव में पुष्पांजलि नर्सरी के मालिक रोहित टंडन व उसके बेटे ने बंधक बना रखा है। जब वह पहुंचे तो देखा कि उनका बेटा लकड़ी की बल्ली से रस्सी के सहारे बंधा है।

पिंटू ने बताया कि नर्सरी मालिक रोहित टंडन उसके बेटे को चप्पल से पीट रहा था। उसकी काफी देर से पिटाई कर रहा था। उसने बेटे को छोड़ने की गुहार लगाई तो नर्सरी मालिक उस पर भी भड़क गया। उसने आरोप लगाया कि आदर्श ने उसकी नर्सरी से गुलाब का फूल तोड़ा है। उसने खुद फूल तोड़ते उसे पकड़ा है और सजा देने के लिए हाथ-पैर बांध दिया है।

यह भी पढ़ें | Bareilly: लड़की को लेकर ईद पर दो समुदायों के बीच विवाद, फायरिंग में तीन लोग घायल

आरोपी बच्चे को छोड़ने के लिए राजी न था इस पर आसपास के लोगों की भीड़ जुट गई और पुलिस बुलानी पड़ी। पुलिस ने आरोपी से बच्चे को मुक्त किया।

इंस्पेक्टर राजेश कुमार ने बताया कि आरोपी नर्सरी मालिक रोहित का चालान किया गया है। पीड़ित बच्चे के पिता पिंटू की ओर से नर्सरी मालिक और उसके बेटे के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करवाई गई है। आरोपी का चालान किया गया है। 










संबंधित समाचार