बिहार से कबाड़ और पंजाब से शराब, आजमगढ़ में पकड़े गये शराब तस्करों की खौफनाक कहानी
आजमगढ़ पुलिस की स्वाट और सर्विलांस टीम की संयुक्त छापेमारी में हरियाणा से बिहार के लिये तस्करी करके भेजी जा रही शराब को बरामद किया गया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

आजमगढ़: जिले के तहबरपुर थाने की पुलिस स्वाट और सर्विलांस टीम की संयुक्त छापेमारी में हरियाणा से बिहार को तस्करी करके भेजी जा रही 40 पेटी अंग्रेजी शराब को बरामद किया गया है।
डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार शराब तस्करी के इस मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को भी गिरफ्तार किया है। तीनों आरोपियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
बरामद शराब की कीमत दो लाख 25 हजार रुपए से अधिक बताई जा रही है। इस अंग्रेजी शराब को डीसीएम से तस्करी की जा रही थी।
क्या है पूरा मामला
यह भी पढ़ें |
धीरेंद्र शास्त्री मेरठ में करेंगे कथा, Video जारी कर कही बड़ी बात..
पुलिस अधीक्षक हेमराज मीणा ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि गिरफ्तारी आरोपी विभिन्न कंपनियों के ब्रांडों की शराब की तस्करी करते थे। तहबरपुर थाने की पुलिस को सूचना मिली कि पूर्वांचल एक्सप्रेस वे के पास से दो डीसीएम में भरकर हरियाणा से लाई जा रही शराब बिहार भेजी जा रही है।
मामले की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने जब दो संदिग्ध डीसीएम को रोक कर चेक किया तो दोनों गाड़ियों के टूल बॉक्स में 40 पेटी अंग्रेजी शराब बरामद की गई। इसके साथ ही तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तार आरोपियों की पहचान
गिरफ्तार आरोपियों में गुरप्रीत सिंह जॉकी पंजाब के फतेहगढ़ जिले का रहने वाला है। इसके साथ ही सुखविंदर सिंह, राजू सिंह भी पंजाब का रहने वाला है।
यह भी पढ़ें |
Crime in Deoria: देवरिया में मानवता हुई शर्मसार, बीमार महिला के साथ दुराचार
हरियाणा से अंग्रेजी शराब की खरीद
एसपी ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्तों ने पूछताछ में बताया कि वे पंजाब से एटलस साइकिल का सामान लोड करके बिहार लाया करते थे। हरियाणा से अंग्रेजी शराब को खरीद कर बिहार ले जाकर अधिक दामों पर बेचते थे। जिससे उनको को काफी लाभ होता था और बिहार से कबाड़ का सामान लादकर पंजाब लेकर जाते थे। इससे जो मुनाफा मिलता था। उसे आपस में बांट लिया करते थे।
गिरफ्तारी टीम
पुलिस के संयुक्त ऑपरेशन में तहबरपुर थानेके प्रभारी उमाकांत शुक्ला, स्वाट टीम के प्रभारी संजय कुमार सिंह, सर्विलांस टीम के प्रभारी अतुल कुमार मिश्रा और उमेश यादव शामिल रहे।