Gadchiroli Encounter: महाराष्ट्र के गढ़चिरौली में 13 नक्सली ढेर, पुलिस अभियान को मिली बड़ी सफलता

डीएन ब्यूरो

महाराष्ट्र के गढ़चिरौली में सुरक्षा बलों ने नक्सलियों के खिलाफ बड़ा अभियान शुरू किया हुआ है। यहां जंगल में हुई एक मुठभेड़ में 13 नक्कसली मारे गये। मुठभेड़ अब भी जारी है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट

जंगल में मुठभेड़ जारी (फाइल फोटो)
जंगल में मुठभेड़ जारी (फाइल फोटो)


गढ़चिरौली: महाराष्ट्र के गढ़चिरौली के जंगल में नक्सलियों के साथ हुई एक मुठभेड़ में महाराष्ट्र पुलिस ने अब तक 13 नक्सलियों को ढेर कर दिया हैं। इस पुलिस की बड़ी सफलता माना जा रहा है। गढ़चिरौली के एटापल्ली में जंगल में यह मुठभेड़ अब भी जारी है। माना जा रहा है कि मुठभेड़ में मारे जाने वाले नक्सलियों की तादाद बढ़ सकती है।

जानकारी के मुताबिक गढ़चिरौली के एटापल्ली में जंगली इलाके में महाराष्ट्र पुलिस की सी-60 यूनिट और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई, जिसके बाद अब तक 13 नक्सलियों के शव बरामद किये जा चुके हैं। मुठभेड़ जारी है, इसलिये मारे जाने वाले नक्सलियों की तादाद बढ़ सकती है। इससे पहले पिछले हफ्ते गढ़चिरौली में हुई मुठभेड़ में 2 नक्सली मारे गए थे।

डीआईजी गढ़चिरौली संदीप पाटिल ने बताया कि एटापल्ली के जंगली इलाके में चले पुलिस अभियान में कम से कम 13 नक्सली मारे जा चुके हैं।इ ससे पहले 13 मई को नक्सल विरोधी अभियान में 2 नक्सली मारे गए थे। धनोरा तालुक के मोर्चुल गांव के पास जंगली इलाके में पिछले हफ्ते मुठभेड़ हुई थी। पुलिस को सूचना मिली थी कि मोर्चुल के जंगलों में 25 नक्सली जमा हैं।










संबंधित समाचार