Aligarh News: अलीगढ़ में भयानक हादसा, चालक की दर्दनाक मौत

अलीगढ़ के अकराबाद थाना इलाके के लधौआ गांव में NH-91 पर एक तेज रफ्तार केंटर ट्रक से टकरा गया। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 22 January 2025, 11:30 AM IST
google-preferred

अलीगढ़: जनपद के अकराबाद थाना इलाके के लधौआ गांव के NH-91 पर एक तेज रफ्तार केंटर ट्रक से टकरा गया, जिससे  ट्रक चालक की मौत हो गई, जबकि एक अन्य व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस और रेस्क्यू टीम ने मौके पर पहुंचकर ट्रक में भरे पशुओं को बाहर निकाला। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार कन्नौज जनपद के थाना गुरसहायगंज के गांव मलिकपुर निवासी राजेश चौधरी (45) मंगलवार को भोगांव की रुई की मंडी से कैंटर में भैंसें लादकर कासना जा रहे थे।

क्लीनर शादाब निवासी कासना ने बताया रात करीब 10 बजे जीटी रोड पर गांव लधौआ में ओवरब्रिज के ऊपर एक ट्रक सड़क पर खड़ा था। अचानक पीछे से कैंटर ट्रक में जा घुसा। इससे कैंटर की केबिन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। चालक राजेश और क्लीनर शादाब घायल हो गए

सूचना पर पहुंची पुलिस ने खिड़की तोड़कर दोनों को बाहर निकाला लेकिन तब तक चालक राजेश की मौत हो चुकी थी। घायल क्लीनर को पुलिस ने जिला अस्पताल भेजने के साथ दोनों के परिवार वालों को खबर दी है।

Published : 
  • 22 January 2025, 11:30 AM IST