Aligarh News: अलीगढ़ में भयानक हादसा, चालक की दर्दनाक मौत

डीएन ब्यूरो

अलीगढ़ के अकराबाद थाना इलाके के लधौआ गांव में NH-91 पर एक तेज रफ्तार केंटर ट्रक से टकरा गया। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

ट्रक की टक्कर से कैंटर चालक की गई जान
ट्रक की टक्कर से कैंटर चालक की गई जान


अलीगढ़: जनपद के अकराबाद थाना इलाके के लधौआ गांव के NH-91 पर एक तेज रफ्तार केंटर ट्रक से टकरा गया, जिससे  ट्रक चालक की मौत हो गई, जबकि एक अन्य व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस और रेस्क्यू टीम ने मौके पर पहुंचकर ट्रक में भरे पशुओं को बाहर निकाला। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार कन्नौज जनपद के थाना गुरसहायगंज के गांव मलिकपुर निवासी राजेश चौधरी (45) मंगलवार को भोगांव की रुई की मंडी से कैंटर में भैंसें लादकर कासना जा रहे थे।

यह भी पढ़ें | ड्राइवर को आई झपकी, सोनभद्र में हुआ बड़ा हादसा, घर में घुसा ट्रक

क्लीनर शादाब निवासी कासना ने बताया रात करीब 10 बजे जीटी रोड पर गांव लधौआ में ओवरब्रिज के ऊपर एक ट्रक सड़क पर खड़ा था। अचानक पीछे से कैंटर ट्रक में जा घुसा। इससे कैंटर की केबिन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। चालक राजेश और क्लीनर शादाब घायल हो गए

सूचना पर पहुंची पुलिस ने खिड़की तोड़कर दोनों को बाहर निकाला लेकिन तब तक चालक राजेश की मौत हो चुकी थी। घायल क्लीनर को पुलिस ने जिला अस्पताल भेजने के साथ दोनों के परिवार वालों को खबर दी है।

यह भी पढ़ें | अलीगढ़: ऑपरेशन के दौरान प्रसूता के पेट में डॉक्टरों ने छोड़ी तौलिया, गजब का लापरवाह डॉक्टर










संबंधित समाचार