

लोकसभा में वक्फ संशोधन बिल पास होने के बाद फतेहपुर जिले में पुलिस अलर्ट मोड पर है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
फतेहपुर: लोकसभा में वक्फ संशोधन बिल पास होने के बाद फतेहपुर जिले में पुलिस अलर्ट मोड पर है। जिले में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए प्रशासन ने जोनल और सेक्टर स्कीम लागू कर दी है।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, जिले के संवेदनशील इलाकों में ड्रोन कैमरों से निगरानी की जा रही है। पुलिस और इंटेलिजेंस टीमों को लगातार हालात पर नजर रखने के निर्देश दिए गए हैं।
एलआईयू और क्यूआरटी टीम तैनात
जिले में इंटेलिजेंस और लोकल इंटेलिजेंस यूनिट (एलआईयू) की टीमों को सक्रिय किया गया है। इसके अलावा क्विक रिस्पांस टीम (QRT) भी तैनात की गई है, ताकि किसी भी आपात स्थिति में तुरंत कार्रवाई की जा सके।
भ्रामक सूचनाओं और अफवाहों को रोकने के लिए सोशल मीडिया की निगरानी के लिए एक स्पेशल टीम गठित की गई है।
पीस कमेटी की बैठक
शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस प्रशासन ने मुस्लिम धर्मगुरुओं के साथ बैठक की है। पीस कमेटी की बैठक में सभी समुदायों से शांति बनाए रखने की अपील की गई।
एडीशनल एसपी, क्षेत्राधिकारी और सभी थाना प्रभारियों को सतर्क रहने और गश्त बढ़ाने के निर्देश दिए गए हैं। एसपी धवल जयसवाल ने बताया कि किसी भी तरह की अफवाह फैलाने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।