Fatehpur news: तेज रफ्तार डीसीएम ने बाइक में मारी टक्कर, एक की मौत, एक घायल

यूपी के फतेहपुर में सड़क हादसे में एक बाइक सवार की मौत हो गई और दूसरा बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया। ज्यादा जानकारी के लिए पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की ये रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 15 July 2024, 10:20 AM IST
google-preferred

फतेहपुर: जिले में सड़क हादसे रूकने का नाम नहीं ले रहे है। इसी कड़ी में बाइक सवार युवकों को तेज रफ्तार डीसीएम ने टक्कर मार दी। टक्कर लगने से एक बाइक सवार की मौके पर दर्दनाक मौत हो गई। 

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के मुताबिक घटना थाना थरियाव के हसवा चौकी  के सामने ओवर ब्रिज के पास की है। यहां भरवरी से फतेहपुर की ओर जा रहे बाइक सवार युवकों को तेज रफ्तार डीसीएम ने टक्कर मार दी। इस घटना में बाइक सवार एक युवक की मौत हो गई। 

इस हादसे में एक अन्य बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया। समय से एम्बुलेंस न पहुंचने पर घायल बाइक सवार आधे घण्टे तक हाईवे पर तड़पता रहा। इस हादसे के बाद से डीसीएम चालक गाड़ी छोड़कर मौके से फरार हो गया।