चिन्नास्वामी स्टेडियम से छिनेगी वर्ल्ड कप की मेजबानी, जानिए अब कहां होंगे मैच और क्या है कारण?

महिला क्रिकेट विश्व कप 2025 से पहले बड़ा बदलाव होने की संभावना जताई जा रही है। बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में प्रस्तावित पांच मैचों को दूसरी जगह शिफ्ट किया जा सकता है। यह फैसला स्टेडियम में हाल ही में हुई भगदड़ की दुखद घटना के बाद लिया गया है, जिसमें 11 लोगों की जान चली गई थी। अब तिरुवनंतपुरम को वैकल्पिक स्थल के रूप में देखा जा रहा है।

Post Published By: Mrinal Pathak
Updated : 13 August 2025, 2:05 PM IST
google-preferred

बेंगलुरु: महिला क्रिकेट विश्व कप अगले महीने से भारत और श्रीलंका में शुरू होने जा रहा है। इस टूर्नामेंट में आठ टीमों के बीच कुल 31 मैच खेले जाएंगे। हालांकि, हाल ही में जारी कार्यक्रम में कुछ बड़े बदलाव की खबर आई है। बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में होने वाले पांच मैच अब वहां नहीं होंगे। इसका कारण कर्नाटक सरकार की सुरक्षा से जुड़ी सहमति न मिलना बताया जा रहा है।

एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में मैच क्यों नहीं?

पहले एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में महिला विश्व कप का उद्घाटन मैच भारत और श्रीलंका के बीच होना था। लेकिन अब क्रिकबज की रिपोर्ट के अनुसार, कर्नाटक राज्य क्रिकेट संघ को कर्नाटक सरकार से स्टेडियम में मैच आयोजन की अनुमति नहीं मिली है। इस वजह से बेंगलुरु में होने वाले मैचों को कहीं और स्थानांतरित करने पर विचार किया जा रहा है।

कहां होगा आयोजन?

खबर है कि मैचों को तिरुवनंतपुरम में आयोजित किया जा सकता है। भारत को लीग चरण में यहां दो मैच खेलने थे, जिनमें से एक 30 सितंबर को और दूसरा 26 अक्टूबर को बांग्लादेश के खिलाफ था। हालांकि, अभी तक इस बदलाव की आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है।

एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में सुरक्षा को लेकर सख्ती

इस फैसले के पीछे 4 जून 2025 को एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में हुई भगदड़ की दुखद घटना है, जिसमें 11 लोगों की मौत हो गई थी। यह घटना उस समय हुई जब रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने आईपीएल 2025 का खिताब जीता था। खिलाड़ियों के बेंगलुरु लौटने पर स्टेडियम में एक जश्न समारोह रखा गया था, जिसमें मुफ्त टिकट वितरण के कारण भारी भीड़ जमा हो गई थी।

इस हादसे के बाद कर्नाटक सरकार ने सुरक्षा व्यवस्था को लेकर कड़े कदम उठाए हैं। इसी वजह से महिला विश्व कप के मैचों को एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में आयोजित करने की अनुमति नहीं दी गई है।

फाइनल मैच भी हो सकता है प्रभावित

महिला विश्व कप 2025 का फाइनल मैच भी पहले बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाना था। बेंगलुरु और कोलंबो को फाइनल की मेजबानी के लिए चुना गया था। लेकिन अगर इस सुरक्षा संबंधी समस्या का असर फाइनल पर भी पड़ा, तो आयोजन स्थल को बदलने का निर्णय लिया जा सकता है।

अभी तक कोई आधिकारिक घोषणा नहीं

अभी तक टूर्नामेंट के आयोजन समिति या आईसीसी की तरफ से इस स्थल और कार्यक्रम में बदलाव की कोई आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है। हालांकि, मैचों के स्थानांतरण की संभावना बढ़ गई है और यह फैसला जल्द ही सामने आ सकता है।

महिला क्रिकेट विश्व कप का आयोजन बड़े उत्साह के साथ होने वाला था, लेकिन एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में हुई पिछली सुरक्षा घटना के कारण अब वहां मैचों का आयोजन खतरे में है। आयोजकों को अब नए विकल्प तलाशने पड़ सकते हैं ताकि खिलाड़ी और दर्शक दोनों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके।

 

Location : 
  • Bengaluru

Published : 
  • 13 August 2025, 2:05 PM IST