

वेस्टइंडीज ने तीसरे वनडे में पाकिस्तान को 202 रनों से हराकर 34 साल बाद वनडे सीरीज अपने नाम की। जेडन सील्स ने 7.2 ओवर में 18 रन देकर 6 विकेट लेकर डेल स्टेन का रिकॉर्ड तोड़ा और पाकिस्तान की पारी को 92 रन पर समेट दिया। शाई होप की नाबाद 120 रन की कप्तानी पारी की बदौलत वेस्टइंडीज ने 294 रन बनाए और मुकाबले पर पूरी तरह हावी रहा।
जेडन सील्स ने बनाया रिकॉर्ड (Img: X)
New Delhi: वेस्टइंडीज ने मंगलवार को त्रिनिदाद के ब्रायन लारा स्टेडियम में खेले गए तीसरे और निर्णायक वनडे मुकाबले में पाकिस्तान को 202 रनों से हराकर इतिहास रच दिया। इस जीत के साथ वेस्टइंडीज ने 34 साल बाद पाकिस्तान के खिलाफ वनडे सीरीज अपने नाम की है। मेहमान टीम ने सीरीज को 2-1 से जीता।
इस जीत के नायक रहे वेस्टइंडीज के तेज गेंदबाज जेडन सील्स, जिन्होंने 7.2 ओवर में 18 रन देकर 6 विकेट लेकर पाकिस्तान की बल्लेबाजी की कमर तोड़ दी। उन्होंने दक्षिण अफ्रीका के दिग्गज डेल स्टेन का 2013 में बना रिकॉर्ड तोड़ा, जिसमें स्टेन ने 39 रन देकर 6 विकेट चटकाए थे। यह जेडन सील्स के करियर का सर्वश्रेष्ठ वनडे प्रदर्शन भी रहा और वेस्टइंडीज के लिए वनडे क्रिकेट में तीसरा सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन दर्ज हुआ।
REMEMBER THE NAME, JAYDEN SEALES...!!!! 🫡
- 18 wickets from 8 games in ODIs in 2025
- 88 wickets from 21 Tests.The Pace Sensation from West Indies, Just 23 years old, really excited to see him in India for 2 Tests in October. pic.twitter.com/32VUF4wfQj
— Johns. (@CricCrazyJohns) August 13, 2025
295 रनों का पीछा करते हुए पाकिस्तान की शुरुआत बेहद खराब रही। टीम ने सिर्फ 8 रन के भीतर ही अपने तीन विकेट गंवा दिए। सैम अयूब, अब्दुल्ला शफीक और कप्तान मोहम्मद रिजवान को जेडन सील्स ने खाता खोले बिना पवेलियन भेज दिया। इसके बाद बाबर आजम भी सिर्फ 9 रन बनाकर आउट हो गए। आगा सलमान ने सबसे अधिक 30 रन बनाए, लेकिन बाकी बल्लेबाज बुरी तरह फ्लॉप रहे। पूरी पाकिस्तान टीम 29.2 ओवर में सिर्फ 92 रन पर सिमट गई।
सील्स के अलावा, गुडाकेश मोती ने दो और रॉस्टन चेस ने एक विकेट लिया। गेंदबाजी में टीम ने एकजुट प्रदर्शन किया और पाकिस्तान को टिकने नहीं दिया।
इससे पहले, टॉस जीतकर पाकिस्तान ने वेस्टइंडीज को बल्लेबाजी के लिए बुलाया। शुरुआत अच्छी नहीं रही और ब्रैंडन किंग 10 रन पर आउट हो गए। लेकिन शाई होप ने कप्तानी पारी खेलते हुए 94 गेंदों में नाबाद 120 रन बनाए। उन्होंने अपनी पारी में 10 चौके और 5 छक्के जड़े।
शाई होप का साथ अंत में जस्टिन ग्रीव्स ने दिया, जिन्होंने 24 गेंदों में 43 रन नाबाद बनाए। वहीं, एविन लुईस ने 37 रन और रॉस्टन चेस ने 36 रनों की अहम पारियां खेलीं। वेस्टइंडीज ने 50 ओवर में 6 विकेट पर 294 रन बनाए।
यह जीत वेस्टइंडीज क्रिकेट के लिए बेहद खास रही। गेंदबाजी और बल्लेबाजी दोनों विभागों में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए उन्होंने न सिर्फ सीरीज जीती, बल्कि पाकिस्तान में इतिहास भी रच दिया।