स्टंप पर लगी गेंद, लेकिन नहीं गिरीं गिल्लियां; टी20 मैच में दिखा गजब नजारा- देखें VIDEO

दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गए दूसरे टी20 मुकाबले में एक अनोखी घटना देखने को मिली जब गेंद स्टंप्स पर लगने के बावजूद बेल्स नहीं गिरीं। इस नजारे को देखकर हर किसी की आंखे फटी की फटी रह गई। इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

Post Published By: Mrinal Pathak
Updated : 13 August 2025, 2:43 PM IST
google-preferred

New Delhi: दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच 12 अगस्त को डार्विन के मारारा क्रिकेट ग्राउंड में खेले गए दूसरे टी20 मैच में एक बेहद दुर्लभ और हैरान कर देने वाला नजारा देखने को मिला। ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज मिशेल ओवेन ने फुल-लेंथ गेंद को चूकते हुए गेंद को स्टंप्स पर लगा दिया, लेकिन बेल्स अपनी जगह से हिले तक नहीं। क्रिकेट के नियमों के अनुसार, अगर बेल्स नहीं गिरतीं तो बल्लेबाज आउट नहीं होता है। इस बार भी वही हुआ और ओवेन बच निकले।

खिलाड़ियों और दर्शकों के लिए चौंकाने वाला पल

यह घटना देखकर दक्षिण अफ्रीकी ऑलराउंडर कॉर्बिन बॉश भी हैरान रह गए। उनके साथी खिलाड़ी रयान रिकेल्टन और रैसी वैन डेर डूसन भी इस अनोखे पल को देखकर अपनी आंखों पर यकीन नहीं कर पाए। हालांकि, ओवेन की यह किस्मत ज्यादा दिन तक नहीं टिक पाई। उन्होंने 13 गेंदों में आठ रन बनाए और फिर क्वेना एम्फाका की गेंद पर आउट होकर पवेलियन लौट गए।

कॉर्बिन बॉश की किफायती गेंदबाजी

कॉर्बिन बॉश ने दक्षिण अफ्रीका की जीत की नींव रखने में अहम भूमिका निभाई। उन्होंने सिर्फ 3 ओवर गेंदबाजी की और मात्र 20 रन खर्च किए। इस दौरान उन्होंने मिचेल मार्श, बेन ड्वार्शुइस और एडम जम्पा को आउट किया। यदि ओवेन की बेल्स गिर गई होती, तो यह उनका चौथा विकेट भी हो सकता था।

डेवाल्ड ब्रेविस के नाम रहा मैच

“बेबी एबी” के नाम से मशहूर केवल 21 वर्षीय डेवाल्ड ब्रेविस इस मैच में दक्षिण अफ्रीका की जीत के नायक बने। उन्होंने टी20 अंतरराष्ट्रीय में अपना पहला शतक जमाया और नाबाद 125 रन बनाए, वह भी सिर्फ 56 गेंदों में। इस विस्फोटक पारी में उन्होंने 12 चौके और 8 गगनचुंबी छक्के मारे। यह पारी टी20 अंतरराष्ट्रीय में दक्षिण अफ्रीका में अब तक का सर्वोच्च व्यक्तिगत स्कोर बन गई।

दक्षिण अफ्रीका के पक्ष में मुकाबला

पहले बल्लेबाजी करते हुए दक्षिण अफ्रीका ने 20 ओवर में 218/7 का मजबूत स्कोर खड़ा किया। जवाब में उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम ढह गई और मात्र 165 रनों पर ऑल-आउट हो गई। इस तरह, सीरीज में दबदबा पलट गया और 1-1 से बराबर हो गई है। तीसरा और निर्णायक टी20 मुकाबला अब निर्णायक भूमिका निभाएगा।

 

Location : 
  • New Delhi

Published : 
  • 13 August 2025, 2:43 PM IST