

द हंड्रेड के रोमांचक मुकाबले में बर्मिंघम फीनिक्स ने ओवल इनविंसिबल्स को 4 विकेट से हरा दिया। लियाम लिविंगस्टोन की 27 गेंदों में 69 रन की नाबाद विस्फोटक पारी ने टीम को 181 रन के लक्ष्य तक पहुंचा दिया। वहीं, स्टार स्पिनर राशिद खान ने 20 गेंदों में 59 रन देकर द हंड्रेड के इतिहास की सबसे खराब गेंदबाजी का रिकॉर्ड बना लिया।
राशिद खान और लियाम लिविंगस्टोन (Img: Internet)
New Delhi: द हंड्रेड में मंगलवार को खेले गए मुकाबले में बर्मिंघम फीनिक्स ने ओवल इनविंसिबल्स को 4 विकेट से हरा दिया। इस जीत के हीरो रहे लियाम लिविंगस्टोन, जिन्होंने अंत में आकर मात्र 27 गेंदों में 69 रनों की नाबाद और विस्फोटक पारी खेली। इस पारी में उन्होंने 7 चौके और 5 छक्के जड़े, जिसमें आखिरी ओवर में लगातार तीन छक्के शामिल थे। लिविंगस्टोन की इस शानदार पारी की बदौलत बर्मिंघम ने 181 रनों का विशाल लक्ष्य केवल 98 गेंदों में हासिल कर लिया। लेकिन, इस मुकाबले में राशिद खान के नाम एक शर्मनाक रिकॉर्ड दर्ज हो गया है।
इस मुकाबले में अफगानिस्तान के स्टार स्पिनर राशिद खान के लिए दिन बेहद खराब रहा। ओवल इनविंसिबल्स की ओर से खेलते हुए उन्होंने 20 गेंदों में 59 रन दे दिए और द हंड्रेड के इतिहास की सबसे खराब गेंदबाजी का रिकॉर्ड बना बैठे। यह उनके पूरे टी20 करियर का सबसे खराब आंकड़ा भी रहा। इससे पहले उन्होंने IPL 2018 में 55 रन दिए थे, जो अब तक का उनका सबसे खराब प्रदर्शन था।
राशिद खान ने मैच की शुरुआत में पहले ओवर में 8 रन दिए, लेकिन अंतिम ओवरों में उन्हें लियाम लिविंगस्टोन ने बुरी तरह निशाना बनाया। उन्होंने राशिद की आखिरी पाँच गेंदों पर 2 चौके और 3 लगातार छक्के जड़े, जिससे एक ओवर में ही 26 रन आ गए। इससे पहले, दूसरे ओवर में उन्होंने 17 रन लुटाए थे, जबकि तीसरे ओवर में उन्होंने थोड़ा नियंत्रण रखते हुए सिर्फ 8 रन दिए थे।
लियाम लिविंगस्टोन को अच्छी शुरुआत दिलाने में विल स्मीड का अहम योगदान रहा। उन्होंने 29 गेंदों पर 51 रन बनाए, जिसमें 5 चौके और 4 छक्के शामिल थे। दोनों बल्लेबाजों की तेज तर्रार पारियों ने बर्मिंघम को मजबूत स्थिति में ला खड़ा किया।
इससे पहले, ओवल इनविंसिबल्स ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करते हुए 100 गेंदों पर 180 रन बनाए। डोनोवन फरेरा ने 29 गेंदों पर ताबड़तोड़ 63 रन, जबकि क्रिस जॉर्डन ने 30 गेंदों में 44 रन बनाए। टीम की बल्लेबाजी शुरुआत में शानदार रही, लेकिन गेंदबाजी में खासकर राशिद खान की खराब गेंदबाजी ने मैच उनके हाथ से छीन लिया।
ओवल इनविंसिबल्स की ओर से साकिब ने बढ़िया गेंदबाजी करते हुए केवल 13 गेंदों में 3 विकेट झटके, लेकिन उन्हें बाकी गेंदबाजों का साथ नहीं मिल पाया।