खेले बिना भी रोहित शर्मा की हुई बल्ले-बल्ले! ICC रैंकिंग में लगाई छलांग, विराट-गिल टॉप 5 में बरकरार

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा को बेहतरीन प्रदर्शन का इनाम मिला है और वह अब वनडे रैंकिंग में दूसरे स्थान पर पहुँच गए हैं। शुभमन गिल अभी भी टॉप पर काबिज हैं, जबकि विराट कोहली और श्रेयस अय्यर भी टॉप 10 में शामिल हैं।

Post Published By: Mrinal Pathak
Updated : 13 August 2025, 3:57 PM IST
google-preferred

New Delhi: भारतीय कप्तान रोहित शर्मा इन दिनों क्रिकेट मैदान से दूर चल रहे हैं। लेकिन, फिर भी उन्होंने आईसीसी वनडे बल्लेबाजी रैंकिंग में छलांग लगाई है। हाल ही में जारी ताजा रैंकिंग में रोहित ने एक पायदान की छलांग लगाई है और अब वह दूसरे नंबर पर पहुंच गए हैं। उनके लगातार मजबूत प्रदर्शन ने उन्हें टॉप बल्लेबाजों की सूची में एक बार फिर मजबूती से खड़ा कर दिया है।

बाबर आजम की हालत खराब

वहीं पाकिस्तान के स्टार बल्लेबाज बाबर आजम का खराब दौर जारी है। लगातार दूसरी वनडे सीरीज में उनका बल्ला खामोश रहा, जिसका असर अब उनकी रैंकिंग पर साफ नजर आ रहा है। बाबर एक स्थान खिसककर तीसरे नंबर पर पहुंच गए हैं और उनके लिए यह संकेत है कि अगर फॉर्म में वापसी नहीं हुई, तो रैंकिंग में और गिरावट आ सकती है।

गिल-कोहली और अय्यर भी टॉप 10 में

युवा बल्लेबाज शुभमन गिल अभी भी बल्लेबाजी रैंकिंग में शीर्ष स्थान पर काबिज हैं। उनके निरंतर प्रदर्शन ने उन्हें नंबर 1 पोजिशन पर बनाए रखा है। वहीं अनुभवी विराट कोहली चौथे स्थान पर बने हुए हैं, जो दिखाता है कि वह भी लगातार अच्छा खेल रहे हैं। इसके अलावा, श्रेयस अय्यर आठवें स्थान पर बरकरार हैं और भारतीय बल्लेबाजों की टॉप 10 में मजबूत उपस्थिति बनी हुई है। ऑस्ट्रेलिया के ट्रैविस हेड को एक स्थान का फायदा हुआ है और अब वह 12वें नंबर पर पहुंच गए हैं।

कुलदीप और जडेजा की पकड़ मजबूत

आईसीसी की गेंदबाज़ी रैंकिंग में शीर्ष 10 में कोई बड़ा बदलाव देखने को नहीं मिला है। भारत के स्पिन गेंदबाज कुलदीप यादव दूसरे स्थान पर बने हुए हैं, जबकि ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा नौवें स्थान पर हैं। वेस्टइंडीज के गुडाकेश मोती ने पांच स्थान की छलांग लगाई है और अब वह 12वें नंबर पर पहुंच गए हैं।

सिराज-शमी को झटका

भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज को इस बार रैंकिंग में नुकसान झेलना पड़ा है। दोनों को एक-एक स्थान का नुकसान हुआ है, जिससे शमी अब 14वें और सिराज 15वें स्थान पर पहुंच गए हैं। वेस्टइंडीज के जेडन शील्स ने 24 स्थान की लंबी छलांग लगाई है और अब वह 33वें स्थान पर पहुंच गए हैं, जो उनके लिए बड़ी उपलब्धि मानी जा रही है।

आईसीसी की नई वनडे रैंकिंग में जहां भारतीय खिलाड़ियों ने अपना दबदबा बनाए रखा है, वहीं बाबर आजम की गिरती फॉर्म पाकिस्तान के लिए चिंता का विषय बनती जा रही है। आगामी सीरीज में वह कैसे वापसी करते हैं, इस पर सभी की निगाहें रहेंगी।

 

Location : 
  • New Delhi

Published : 
  • 13 August 2025, 3:57 PM IST