Asia Cup 2025: टीम इंडिया के लिए आई खुशखबरी, मैदान पर हुई इस स्टार खिलाड़ी की वापसी

एशिया कप 2025 से पहले भारतीय टीम के लिए राहत की खबर सामने आई है। टूर्नामेंट से पहले स्टार सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल मैदान पर लौट गए हैं। दलीप ट्रॉफी से बाहर रहने के बाद गिल की वापसी ने फैंस की चिंता कम कर दी है।

Post Published By: Mrinal Pathak
Updated : 29 August 2025, 4:45 PM IST
google-preferred

New Delhi: एशिया कप 2025 की शुरुआत 9 सितंबर से होने जा रही है, जबकि फाइनल मुकाबला 28 सितंबर को खेला जाएगा। इस बार टूर्नामेंट में कुल 8 टीमें हिस्सा ले रही हैं। टूर्नामेंट को लेकर सभी देशों की तैयारियां जोरों पर हैं और बीसीसीआई ने भी भारतीय टीम का ऐलान कर दिया है। खास बात यह है कि इस बार टीम इंडिया में कई नए और युवा खिलाड़ियों को मौका दिया गया है। हालांकि, इस टूर्नामेंट के शुरू होने से पहले उप-कप्तान शुभमन गिल की तबियत खराब हो गई थी, जिसकी वजह से टेंशन का माहौल बना हुआ था। लेकिन अब टीम के लिए खुशखबरी आई है।

बीमारी के कारण गिल बाहर?

एशिया कप की घोषणा के समय टीम इंडिया को एक झटका तब लगा, जब युवा सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल की तबीयत खराब हो गई। उन्हें दलीप ट्रॉफी के लिए नॉर्थ जोन की कप्तानी सौंपी गई थी, लेकिन तबीयत ठीक न होने के कारण वे इस अहम घरेलू टूर्नामेंट में नहीं खेल सके। इससे टीम प्रबंधन की चिंता बढ़ गई थी, खासकर इसलिए क्योंकि गिल को एशिया कप के लिए उपकप्तान भी बनाया गया है।

गिल की हुई शानदार वापसी

अब टीम इंडिया के लिए अच्छी खबर आई है। शुभमन गिल पूरी तरह से फिट होकर मैदान पर लौट चुके हैं। सोशल मीडिया पर उनकी एक तस्वीर तेजी से वायरल हो रही है, जिसमें वह नेट्स में बल्लेबाजी करते नज़र आ रहे हैं। इससे साफ हो गया है कि वे एशिया कप से पहले पूरी तरह फिट हो चुके हैं और टीम की तैयारी में जुट गए हैं। उपकप्तान होने के नाते, गिल की फिटनेस टीम के संतुलन के लिए बेहद अहम मानी जा रही है।

गिल का टी-20 रिकॉर्ड शानदार

शुभमन गिल अब तक भारत के लिए 21 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेल चुके हैं। इन मुकाबलों में उन्होंने 30.42 की औसत से कुल 578 रन बनाए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से 1 शतक और 3 अर्धशतक भी निकले हैं। उन्होंने अपना आखिरी टी-20 मुकाबला 30 जुलाई 2024 को श्रीलंका के खिलाफ खेला था। लगभग एक साल बाद वे दोबारा भारत के लिए इस प्रारूप में वापसी करेंगे।

टीम इंडिया को मिला बड़ा सहारा

गिल की वापसी से न सिर्फ बल्लेबाजी मजबूत होगी, बल्कि कप्तान को एक अनुभवी विकल्प भी मिलेगा। उनकी फॉर्म और फिटनेस दोनों टीम इंडिया के लिए फायदेमंद साबित हो सकती हैं। एशिया कप जैसे बड़े टूर्नामेंट से पहले उनका पूरी तरह फिट होकर लौटना, फैंस और टीम दोनों के लिए राहत भरी खबर है।

शुभमन गिल की वापसी से टीम इंडिया को एशिया कप में मजबूती मिलेगी। अब देखना होगा कि वे मैदान पर अपने प्रदर्शन से कितनी बड़ी भूमिका निभाते हैं।

 

Location : 
  • New Delhi

Published : 
  • 29 August 2025, 4:45 PM IST