अब कभी नहीं होगी ऋषभ पंत की टी20 में वापसी? टीम इंडिया में जगह बनाना हुआ मुश्किल! जानें वजह

ऋषभ पंत अपनी आक्रामक और विस्फोटक बल्लेबाजी के लिए खास माने जाते हैं, खासकर टेस्ट क्रिकेट में वह भारतीय टीम के प्रमुख खिलाड़ियों में शामिल हैं। लेकिन, हाल ही में पंत की सफेद गेंद (वनडे और टी20) क्रिकेट में वापसी मुश्किल होती जा रही है। उनका आखिरी वनडे मैच जुलाई 2024 में श्रीलंका के खिलाफ था, जबकि आखिरी टी20 मुकाबला अगस्त 2024 में ही खेला गया। ऐसे में अब उनकी वापसी कब होगी ये सवाल बना हुआ है।

Post Published By: Mrinal Pathak
Updated : 26 August 2025, 11:26 AM IST
google-preferred

New Delhi: टीम इंडिया के विस्फोटक विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत ने इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में कमाल का खेल दिखाया। हालांकि, वह इस दौरान चोटिल भी हो गए। ऐसे में जब बीसीसीआई ने एशिया कप 2025 के लिए टीम का ऐलान किया तब फैंस को उम्मीद थी कि वह इस टीम का हिस्सा होंगे। लेकिन स्क्वाड में पंत का नाम नहीं होने की वजह से अब सबसे बड़ा सवाल ये है कि क्या उनकी सफेद गेंद क्रिकेट में वापसी काफी मुश्किल हो गए है।

राहुल, सैमसन और जितेश से पंत पीछे?

टीम इंडिया में ऋषभ पंत को जगह बनाने के लिए कड़ी प्रतिस्पर्धा का सामना करना पड़ रहा है। एक साइड में केएल राहुल मौजूदा विकेटकीपर-बल्लेबाज के रूप में टीम में सुरक्षित हैं, जबकि टी20 में संजू सैमसन और जितेश शर्मा की जोड़ी मजबूत आधार बन चुकी है। ऐसे में पंत का ब्यू-जर्सी में वापसी अब पक्की नहीं लग रही है, जब तक वे मैदान पर कुछ बड़े प्रदर्शन के साथ खुद को साबित नहीं करते।

आईपीएल में दिखाना होगा दम

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, BCCI सूत्रों ने स्पष्ट किया है कि पंत की सफेद गेंद में वापसी तभी आएगी जब वे IPL में अच्छा प्रदर्शन करें। यह साफ संकेत है कि पंत को फिर से नीली जर्सी में वापसी करने के लिए IPL से दोबारा अपनी बैटिंग और नेतृत्व कौशल को साबित करना होगा।

ऋषभ पंत (Img: Internet)

IPL 2025 रहा निराशाजनक

ऋषभ पंत ने इस IPL में लखनऊ सुपर जायंट्स की कप्तानी की, लेकिन सामूहिक प्रदर्शन निराशाजनक रहा। उन्होंने 14 मैचों में कुल 269 रन बनाए, जिसका औसत केवल 24.45 रहा। उनके ही करिश्माई 118 रनों की पारी को छोड़ दें, तो बचे हुए प्रदर्शन बेहद ही कमजोर साबित हुआ। इस वजह से टीम इंडिया की सफेद गेंद टीम में उनकी वापसी पर फिलहाल कोई चर्चा नहीं हो रही।

अब केवल IPL का सहारा

ऋषभ पंत की सफेद गेंद में वापसी को लेकर कन्वेंशनल रास्ता IPL ही बचा है। अगर वह अगली बार फिर मैदान पर विस्फोटक प्रदर्शन करें, तो एक बार फिर टीम इंडिया में वापसी का दरवाजा उनके लिए खुला रहेगा।

एशिया कप के लिए भारत का स्क्वाड

सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल, अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या, शिवम दुबे, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, वरुण चक्रवर्ती, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव, संजू सैमसन (विकेटकीपर), हर्षित राणा, रिंकू सिंह

 

 

Location : 
  • New Delhi

Published : 
  • 26 August 2025, 11:26 AM IST