

रोहित शर्मा ने टेस्ट और टी20 क्रिकेट से संन्यास ले लिया है और अब वे केवल वनडे फॉर्मेट में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे। 38 वर्षीय रोहित के 2027 वनडे विश्व कप खेलने को लेकर सवाल उठ रहे हैं, लेकिन पूर्व क्रिकेटर योगराज सिंह का मानना है कि रोहित अगर फिटनेस पर ध्यान दें तो 45 साल की उम्र तक भी खेल सकते हैं।
रोहित शर्मा (Img: Internet)
New Delhi: भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज बल्लेबाज रोहित शर्मा ने हाल ही में क्रिकेट के दो फॉर्मेट को अलविदा कह दिया है। उन्होंने पहले टी20 विश्व कप 2024 के फाइनल के बाद T20 इंटरनेशनल से संन्यास लिया, और फिर टेस्ट क्रिकेट को भी अलविदा कह दिया। अब वे केवल वनडे फॉर्मेट में टीम इंडिया का हिस्सा हैं। रोहित इस समय 38 साल के हैं, ऐसे में यह चर्चा ज़ोरों पर है कि क्या वे वनडे वर्ल्ड कप 2027 में भारतीय टीम का हिस्सा होंगे या फिर उम्र का दबाव उन्हें उससे पहले ही संन्यास लेने को मजबूर करेगा। इसी बीच पूर्व भारतीय क्रिकेटर और युवराज सिंह के पिता योगराज सिंह ने उन्हें लेकर बड़ी बात कही है।
पूर्व भारतीय क्रिकेटर और युवराज सिंह के पिता योगराज सिंह का मानना है कि रोहित शर्मा में अभी भी क्रिकेट खेलने की भरपूर क्षमता है। मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा, "अगर रोहित शर्मा खुद पर मेहनत करें, तो वो 45 साल की उम्र तक क्रिकेट खेल सकते हैं। उन्हें रोज़ाना 10 किलोमीटर की दौड़ लगानी चाहिए और फिटनेस पर पूरा ध्यान देना चाहिए। अगर वो चाहे तो कम से कम 5 साल और भारत के लिए खेल सकते हैं।"
योगराज सिंह ने यह भी कहा कि घरेलू क्रिकेट खेलने से खिलाड़ियों की फिटनेस बेहतर रहती है और उनका प्रदर्शन लगातार मजबूत होता है।
भारतीय टीम अक्टूबर 2025 में तीन मैचों की वनडे सीरीज़ के लिए ऑस्ट्रेलिया का दौरा करने जा रही है।
पहला मैच: 19 अक्टूबर
दूसरा मैच: 23 अक्टूबर
तीसरा और आखिरी मैच: 25 अक्टूबर
इस सीरीज में रोहित शर्मा और विराट कोहली दोनों हिस्सा लेंगे। लेकिन क्रिकेट हलकों में यह चर्चा चल रही है कि इस सीरीज के बाद दोनों खिलाड़ी वनडे फॉर्मेट से भी संन्यास का ऐलान कर सकते हैं। इससे पहले दोनों दिग्गजों ने भारत के लिए आखिरी बार चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में हिस्सा लिया था।
अब जब रोहित शर्मा 38 वर्ष के हो चुके हैं, तो यह सवाल उठना स्वाभाविक है कि क्या वे 2027 वनडे वर्ल्ड कप तक फिट और फॉर्म में बने रह पाएंगे। हालांकि उनके अनुभव और खेल की समझ को देखते हुए उन्हें टीम में बनाए रखना कई विशेषज्ञों की राय है। योगराज सिंह जैसे पूर्व खिलाड़ी भी मानते हैं कि अगर रोहित फिटनेस बनाए रखें, तो उनका करियर अभी और लंबा चल सकता है।
भले ही रोहित शर्मा ने टेस्ट और T20 से संन्यास ले लिया हो, लेकिन वनडे क्रिकेट में वह अभी भी टीम इंडिया की जरूरत बने हुए हैं। उनका भविष्य अब उनकी फिटनेस और मानसिक तैयारी पर निर्भर करता है। क्या वे 2027 वर्ल्ड कप खेलेंगे? यह आने वाला वक्त ही बताएगा।