Asia Cup 2025: आखिर क्यों टीम से बाहर हुए बाबर आजम? हेड कोच ने खोल दिए सारे राज

एशिया कप 2025 के लिए पाकिस्तान ने 17 सदस्यीय टीम का ऐलान किया है, जिसमें सलमान अली आगा को कप्तान बनाया गया है। हैरानी की बात यह रही कि बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान को टीम में जगह नहीं मिली। जिसके बाद अब कोच माइक हेसन दोनों दिग्गजों को टीम में शामिल ना करने की वजह बताई है।

Post Published By: Mrinal Pathak
Updated : 17 August 2025, 3:26 PM IST
google-preferred

New Delhi: पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने एशिया कप 2025 के लिए अपनी 17 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है। इस बार टीम की कमान सलमान अली आगा को सौंपी गई है। सबसे बड़ा फैसला यह रहा कि दो अनुभवी खिलाड़ी बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान को टीम में शामिल नहीं किया गया है। इससे क्रिकेट जगत में हलचल मच गई है। हालांकि, अब  पाकिस्तान के हेड कोच माइक हेसन ने इन दोनों दिग्गजों को टीम में शामिल ना करने की वजह बताई है।

क्यों बाहर हुए बाबर और रिजवान?

टीम चयन के बाद आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में पाकिस्तान के मुख्य कोच माइक हेसन ने बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान को टीम से बाहर रखने की वजह स्पष्ट की। उन्होंने कहा, “फिलहाल हमारे पास कुछ ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्होंने हाल के मुकाबलों में बेहतरीन प्रदर्शन किया है। जैसे कि साहिबजादा फरहान ने सिर्फ छह मैचों में तीन बार ‘मैन ऑफ द मैच’ का खिताब जीता है। इसके अलावा फखर जमान और सैम अयूब जैसे खिलाड़ी भी लगातार रन बना रहे हैं।”

बाबर को सुधार करने की सलाह

माइक हेसन ने आगे कहा कि बाबर आजम अभी भी पाकिस्तान टीम के भविष्य का हिस्सा हैं, लेकिन उन्हें कुछ अहम क्षेत्रों में सुधार करना होगा। उन्होंने कहा, “बाबर को खासकर स्पिन गेंदबाजों के खिलाफ स्ट्राइक रेट बढ़ाने की जरूरत है। हम चाहते हैं कि वह बिग बैश लीग (BBL) में खेलकर खुद को फिर से साबित करें। उनका अनुभव अहम है, लेकिन T20 फॉर्मेट में कुछ बदलावों की जरूरत है।”

रिजवान पर कोई खास टिप्पणी नहीं

मोहम्मद रिजवान को बाहर करने पर हेसन ने कोई विस्तृत टिप्पणी नहीं की, लेकिन यह साफ हो गया है कि PCB अब T20 टीम को युवा खिलाड़ियों के हवाले करना चाहता है। टीम में जिन खिलाड़ियों को मौका मिला है, वे हाल के घरेलू और अंतरराष्ट्रीय मैचों में अच्छा प्रदर्शन कर चुके हैं।

पाकिस्तान की 17 सदस्यीय टीम

कप्तान: सलमान अली आगा

बल्लेबाज: फखर जमान, सैम अयूब, हसन नवाज, खुशदिल शाह

ऑलराउंडर: मोहम्मद नवाज, फहीम अशरफ, हुसैन तलत

विकेटकीपर: मोहम्मद हारिस

गेंदबाज: हारिस रऊफ, शाहीन शाह अफरीदी, वसीम जूनियर, सलमान मिर्जा, सूफियान मोकिम, अबरार अहमद, हसन अली

पाकिस्तान की एशिया कप 2025 टीम से बाबर आजम और रिजवान की गैरमौजूदगी ने क्रिकेट फैंस को चौंकाया है। हालांकि चयनकर्ताओं और कोच की मंशा साफ है, वे मौजूदा फॉर्म और T20 के अनुकूल प्रदर्शन को तरजीह दे रहे हैं। बाबर और रिजवान को वापसी के लिए अब घरेलू और विदेशी लीग्स में शानदार प्रदर्शन करना होगा।

Location :