No Handshake पर पाकिस्तान का बवाल: भारत से शिकस्त के बाद PCB ने की मैच रेफरी से शिकायत

एशिया कप 2025 में भारत से करारी शिकस्त के बाद पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने ‘No Handshake’ को लेकर विवाद खड़ा कर दिया है। भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव द्वारा हाथ न मिलाने पर पाकिस्तान ने मैच रेफरी से शिकायत दर्ज की है।

Post Published By: Nidhi Kushwaha
Updated : 15 September 2025, 9:59 AM IST
google-preferred

New Delhi: एशिया कप 2025 में भारत और पाकिस्तान के बीच दुबई में खेले गए हाई-वोल्टेज मुकाबले में भारत ने पाकिस्तान को सात विकेट से हराकर धमाकेदार जीत दर्ज की। लेकिन जीत-हार से ज्यादा चर्चा का विषय बना मैच के बाद का "No Handshake मोमेंट"।

सूर्यकुमार ने Handshake को कहा 'NO'

मैच की शुरुआत से ही माहौल खासा तनावपूर्ण था। टॉस के दौरान भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने पाकिस्तान के कप्तान सलमान अली आगा से हाथ मिलाने से इनकार कर दिया। यही नहीं, मैच खत्म होने के बाद भी भारतीय खिलाड़ियों ने पाकिस्तानी टीम से पारंपरिक हैंडशेक नहीं किया। इस व्यवहार पर पाकिस्तान ने तीखी आपत्ति जताई है।

पोस्ट-मैच प्रेस कॉन्फ्रेंस में सूर्यकुमार यादव ने साफ किया कि यह कोई व्यक्तिगत निर्णय नहीं था, बल्कि भारत सरकार और बीसीसीआई की सहमति से लिया गया एक ठोस कदम था। सूर्या ने कहा, “हम यहां सिर्फ क्रिकेट खेलने आए थे, लेकिन दुश्मन को जवाब मैदान में देना जरूरी था। यह जीत हमारे शहीदों और सेना के जवानों को समर्पित है।”

Asia Cup 2025: पाकिस्तान ने टॉस जीता, पहले बल्लेबाज़ी का फैसला

सूर्यकुमार ने पहलगाम में हाल ही में हुए आतंकी हमले का भी ज़िक्र करते हुए कहा, “हम पीड़ित परिवारों के साथ खड़े हैं। आज की जीत एक छोटी-सा श्रद्धांजलि है।”

पाकिस्तानी कप्तान रहे गायब

इस बीच, पाकिस्तान के कप्तान सलमान अली आगा मैच के बाद पुरस्कार वितरण समारोह में शामिल नहीं हुए। पाकिस्तान टीम के व्हाइट-बॉल कोच माइक हेसन ने कहा, “हम मैच के बाद हाथ मिलाने के लिए उत्सुक थे, लेकिन भारतीय टीम का रवैया निराशाजनक रहा। यही कारण था कि हमारे कप्तान समारोह में शामिल नहीं हुए।”

इस मुद्दे पर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है। PCB ने पुष्टि की है कि टीम मैनेजर नवीद अख्तर चीमा ने भारतीय टीम के व्यवहार को लेकर मैच रेफरी से औपचारिक शिकायत दर्ज करवाई है। PCB का आरोप है कि मैच रेफरी ने दोनों कप्तानों को टॉस के समय हैंडशेक न करने के लिए प्रोत्साहित किया, जो खेल भावना के खिलाफ है।

Asia Cup 2025: भारत ने पाकिस्तान को 7 विकेट से दी करारी शिकस्त, कप्तान सूर्या का जलवा

कैसा रहा भारत बनाम पाकिस्तान मैच?

कल के मैच की बात करें तो पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान ने निराशाजनक प्रदर्शन किया और 127/9 का स्कोर ही बना सका। शाहीन अफरीदी ने आखिरी ओवरों में नाबाद 33 रन बनाकर स्कोर को थोड़ा संभाला। भारत की ओर से कुलदीप यादव ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 3 विकेट झटके। अक्षर पटेल और जसप्रीत बुमराह ने भी अच्छी गेंदबाजी की। जवाब में भारत ने आक्रामक अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए सिर्फ 3 विकेट गंवाकर लक्ष्य हासिल कर लिया। अभिषेक शर्मा ने तेज 31 रन बनाए, जबकि कप्तान सूर्या ने 47 रनों की मैच विनिंग पारी खेली।

Location :