

आज खेले जा रहे भारत-पाकिस्तान एशिया कप मुकाबले में पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने का निर्णय लिया है। इस हाई-वोल्टेज मैच को लेकर दोनों देशों के क्रिकेट फैंस में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है। पढ़ें पूरी खबर
भारत-पाकिस्तान एशिया कप
New Delhi: आज खेले जा रहे भारत-पाकिस्तान एशिया कप मुकाबले में पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने का निर्णय लिया है। इस हाई-वोल्टेज मैच को लेकर दोनों देशों के क्रिकेट फैंस में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है। मैदान पर रोमांचक भिड़ंत की पूरी उम्मीद है, क्योंकि एशिया कप में भारत-पाक मैच हमेशा ही खास महत्व रखता है।
पाकिस्तान के बीच मुकाबला रात 8 बजे से शुरू...
जानकारी के मुताबिक, एशिया कप में भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला रात 8 बजे से शुरू होगा। लेकिन मैदान पर टकराव से पहले सियासी जंग शुरू हो गई है। पाकिस्तान के खिलाफ मैच खेलने को लेकर कांग्रेस समेत विपक्षी दलों ने केंद्र सरकार पर निशाना साधा है। उनका कहना है कि ऐसे समय में पाकिस्तान के साथ क्रिकेट खेलना शहीदों और पीड़ितों का अपमान है। महाराष्ट्र में शिवसेना (यूबीटी) के कार्यकर्ताओं ने ‘सिंदूर विरोध प्रदर्शन’ किया और लोगों से मैच के बहिष्कार की अपील की। उनका आरोप है कि यह मुकाबला पहलगाम आतंकी हमले के शहीदों का अपमान है। दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भी सवाल उठाया कि आखिर यह मैच क्या अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के दबाव में हो रहा है।
दोनों देशों के क्रिकेट फैंस में जबरदस्त उत्साह...
फिलहाल भारत-पाकिस्तान एशिया कप मुकाबले में पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने का निर्णय लिया है। एशिया कप में भारत और पाकिस्तान के मैच को लेकर दोनों देशों के क्रिकेट फैंस में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है। मैदान पर रोमांचक भिड़ंत की पूरी उम्मीद है। अब देखना ये होगा कि जैसे हमने ऑपरेशन सिंदूर में पाकिस्तान को मात दिया था। वैसे इस मैच में भी भारत मात दे सकेगा!