सिर्फ तीन दिन में न्यूजीलैंड ने रच दिया इतिहास, जिम्बाब्वे को हराकर तोड़ा 67 साल पुराना रिकॉर्ड!

न्यूजीलैंड ने जिम्बाब्वे को बुलावायो टेस्ट में पारी और 359 रनों से हराकर तीन दिन में मैच खत्म कर दिया। जैचरी फॉल्क्स ने डेब्यू मैच में 5 विकेट लेकर चमक बिखेरी, जबकि रचिन रविंद्र, कॉनवे और निकोल्स ने शानदार शतक जड़े। यह टेस्ट इतिहास में रन और पारी के लिहाज से तीसरी सबसे बड़ी जीत रही।

Post Published By: Mrinal Pathak
Updated : 9 August 2025, 5:51 PM IST
google-preferred

New Delhi: बुलावायो के क्वींस स्पोर्ट्स क्लब में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में न्यूजीलैंड ने जिम्बाब्वे को महज तीन दिन के भीतर पारी और 359 रनों से हराकर सीरीज 2-0 से अपने नाम कर ली। इस जीत के साथ कीवी टीम ने टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में पारी और रन के अंतर से तीसरी सबसे बड़ी जीत दर्ज की। मैच में जिम्बाब्वे की टीम दोनों पारियों में बुरी तरह लड़खड़ा गई और खासकर दूसरी पारी में केवल 117 रन पर ढेर हो गई।

जैचरी फॉल्क्स की डेब्यू टेस्ट में धमाकेदार गेंदबाजी

अपने टेस्ट डेब्यू में खेल रहे तेज गेंदबाज जैचरी फॉल्क्स ने शानदार गेंदबाजी की और दूसरी पारी में 5 विकेट झटके। उन्होंने 9 ओवर में केवल 37 रन देकर 5 विकेट लिए और जिम्बाब्वे की बल्लेबाजी की कमर तोड़ दी। उनके अलावा मैट हेनरी और जैकब डफी ने भी दो-दो विकेट चटकाए। इस जीत के साथ जैचरी ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अपनी शुरुआत को यादगार बना दिया।

टेस्ट क्रिकेट में अब तक की तीसरी सबसे बड़ी जीत

न्यूजीलैंड की यह जीत टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में तीसरी सबसे बड़ी जीत रही है। इससे पहले इंग्लैंड ने 1938 में ऑस्ट्रेलिया को पारी और 579 रनों से हराया था, जबकि ऑस्ट्रेलिया ने 2002 में दक्षिण अफ्रीका को पारी और 360 रनों से शिकस्त दी थी। अब न्यूजीलैंड की यह जीत उन ऐतिहासिक मैचों की सूची में शामिल हो गई है।

  • इंग्लैंड - पारी और 579 रन (बनाम ऑस्ट्रेलिया, साल 1938)
  • ऑस्ट्रेलिया - पारी और 360 रन (बनाम साउथ अफ्रीका, साल 2002)
  • न्यूजीलैंड - पारी और 359 रन (बनाम जिम्बाब्वे, साल 2025)
  • वेस्टइंडीज - पारी और 336 रन (बनाम भारत, साल 1958)

कीवी बल्लेबाजों का शानदार प्रदर्शन

न्यूजीलैंड की पहली पारी में तीन बल्लेबाजों ने शतक जड़े, जिससे टीम ने 3 विकेट के नुकसान पर 601 रन बनाकर पारी घोषित की। डेवॉन कॉनवे ने 153, रचिन रविंद्र ने नाबाद 165 और हेनरी निकोल्स ने 150 रन बनाए। इन शानदार पारियों की बदौलत न्यूजीलैंड ने पहले ही दिन से मैच पर पकड़ बना ली थी।

जिम्बाब्वे के लिए निराशाजनक प्रदर्शन

जिम्बाब्वे की टीम इस मैच में पूरी तरह बेअसर रही। ना तो बल्लेबाजी में कोई लय दिखी और ना ही गेंदबाजी में धार। घरेलू परिस्थितियों में खेलते हुए भी टीम संघर्ष करती नजर आई। इस हार के साथ जिम्बाब्वे की टेस्ट क्रिकेट में यह अब तक की सबसे बड़ी हार बन गई है।

 

Location : 
  • New Delhi

Published : 
  • 9 August 2025, 5:51 PM IST