सिर्फ तीन दिन में न्यूजीलैंड ने रच दिया इतिहास, जिम्बाब्वे को हराकर तोड़ा 67 साल पुराना रिकॉर्ड!
न्यूजीलैंड ने जिम्बाब्वे को बुलावायो टेस्ट में पारी और 359 रनों से हराकर तीन दिन में मैच खत्म कर दिया। जैचरी फॉल्क्स ने डेब्यू मैच में 5 विकेट लेकर चमक बिखेरी, जबकि रचिन रविंद्र, कॉनवे और निकोल्स ने शानदार शतक जड़े। यह टेस्ट इतिहास में रन और पारी के लिहाज से तीसरी सबसे बड़ी जीत रही।