हिंदी
एशिया कप 2025 में भारत और पाकिस्तान की भिड़ंत से पहले पाकिस्तानी पूर्व क्रिकेटर बासिल अली का बयान चर्चा में है। उन्होंने कहा कि इस टूर्नामेंट में न भारत जीतेगा, न पाकिस्तान, बल्कि जीत सिर्फ ब्रॉडकास्टर की होगी।
भारत बनाम पाकिस्तान (Img: Internet)
Islamabad: आईसीसी एशिया कप 2025 की शुरुआत 9 सितंबर से दुबई में होने जा रही है, लेकिन टूर्नामेंट की सबसे चर्चित भिड़ंत भारत और पाकिस्तान के बीच 14 सितंबर को होगी। दोनों देशों के बीच तनावपूर्ण माहौल के बीच यह मुकाबला सिर्फ एक खेल नहीं, बल्कि भावनाओं और राजनीति से जुड़ी बहस का केंद्र बन गया है। इसी बीच पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर बासिल अली ने इस हाई-वोल्टेज मुकाबले को लेकर चौंकाने वाला बयान दिया है।
पाकिस्तानी पूर्व क्रिकेटर बासिल अली ने अपने यूट्यूब चैनल पर बातचीत के दौरान कहा कि इस टूर्नामेंट में असली जीत खिलाड़ियों या टीमों की नहीं, बल्कि प्रसारणकर्ताओं की होगी। उन्होंने कहा, "यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि आज क्रिकेट सिर्फ पैसा कमाने का जरिया बन गया है। फ्रैंचाइजी लीगों में भी क्रिकेट की जगह कमाई पहले आती है, और यही हाल एशिया कप का भी होगा।"
भारत बनाम पाकिस्तान (Img: Internet)
बासिल अली का मानना है कि एशिया कप में असली निर्णय मैदान पर नहीं होते, बल्कि उन्हें पीछे बैठे कारोबारी और ब्रॉडकास्टिंग कंपनियां तय करती हैं। उन्होंने कहा, “टीम इंडिया नहीं जीतेगी, पाकिस्तान नहीं जीतेगा, श्रीलंका भी नहीं... इस टूर्नामेंट के असली विजेता सिर्फ प्रसारणकर्ता होंगे।”
गौरतलब है कि यह भारत-पाकिस्तान मुकाबला ऐसे समय में हो रहा है जब दोनों देशों के बीच राजनीतिक और सैन्य तनाव चरम पर है। अप्रैल में हुए पहलगाम आतंकी हमले और भारत के जवाबी ऑपरेशन सिंदूर के बाद यह पहली बार होगा जब दोनों टीमें किसी आधिकारिक टूर्नामेंट में आमने-सामने होंगी। ऐसे में इस मैच को लेकर माहौल और भी संवेदनशील और भावनात्मक हो गया है।
एशिया कप की शुरुआत से पहले दोनों टीमों ने अपनी तैयारियां तेज कर दी हैं। पाकिस्तान की टीम टूर्नामेंट से पूर्व एक त्रिकोणीय सीरीज खेलेगी ताकि खिलाड़ियों को बेहतर मैच अभ्यास मिल सके। वहीं भारतीय खिलाड़ी घरेलू टी20 लीग और दलीप ट्रॉफी में खेलते नजर आ रहे हैं। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, भारतीय टीम 4 सितंबर को यूएई के लिए रवाना हो सकती है।
फिलहाल, टीम इंडिया के सभी खिलाड़ी यो-यो फिटनेस टेस्ट पास करने की प्रक्रिया में हैं और उनके चयन का अंतिम फैसला इसी पर आधारित होगा।
Beta feature