ICC Ranking: अभिषेक शर्मा को Asia Cup में विस्फोटक बल्लेबाजी का मिला इनाम, कोहली के इस खास में की एंट्री

अभिषेक शर्मा टी20आई बल्लेबाजी रैंकिंग में 907 रेटिंग के साथ शीर्ष पर हैं और एशिया कप 2025 में शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं। उन्होंने भारत के लिए ओमान और पाकिस्तान के खिलाफ महत्वपूर्ण पारियां खेलीं हैं।

Post Published By: Mrinal Pathak
Updated : 24 September 2025, 2:46 PM IST
google-preferred

Dubai: भारतीय क्रिकेट के नये सिक्सर किंग अभिषेक शर्मा ने कम समय में ही टी20 क्रिकेट में अपना जलवा बिखेर दिया है। उनके शानदार प्रदर्शन के दम पर भारत ने एशिया कप में कमाल का खेल दिखाया है। ऐसे में अभिषेक शर्मा को आईसीसी के तरफ से खास इनाम मिला है। वह विराट कोहली और सूर्याकुमार यादव के खास क्लब में शामिल हो गए हैं।

अभिषेक शर्मा को मिला खास इनाम

आईसीसी टी20I बल्लेबाजी रैंकिंग में अभिषेक 907 रेटिंग पॉइंट्स के साथ तीसरे स्थान पर हैं, जो उनके शानदार प्रदर्शन का परिचायक है। इस सूची में केवल सूर्यकुमार यादव (912) और विराट कोहली (909) उनसे आगे हैं। अभिषेक की यह रेटिंग दर्शाती है कि वे टी20 क्रिकेट में तेजी से शीर्ष खिलाड़ियों की श्रेणी में शामिल हो रहे हैं।

अभिषेक शर्मा (Img: X)

अभिषेक की धमाकेदार बल्लेबाजी

एशिया कप 2025 में अभिषेक शर्मा की बल्लेबाजी ने सभी को प्रभावित किया है। उन्होंने भारत के आखिरी ग्रुप स्टेज मैच में ओमान के खिलाफ मात्र 38 गेंदों में तेजी से 38 रन बनाए थे, जो उनकी मैच में महत्वपूर्ण भूमिका थी। इसके बाद रविवार को पाकिस्तान के खिलाफ चुनौतीपूर्ण लक्ष्य का पीछा करते हुए उन्होंने 74 रन की मैच जिताऊ पारी खेली, जिसने भारत को जीत दिलाने में अहम योगदान दिया। उनकी यह पारी दर्शाती है कि वह बड़े मैचों में भी अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन दे सकते हैं।

अभिषेक शर्मा बनाएंगे नया रिकॉर्ड

भारतीय टीम अब सुपर 4 राउंड में बांग्लादेश के खिलाफ महत्वपूर्ण मुकाबले के लिए तैयार है। इस मैच में अभिषेक शर्मा के पास एशिया कप टी20 में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाज बनने का सुनहरा मौका है। फिलहाल उनके नाम 12 छक्के हैं, जो उन्होंने केवल 4 मैचों में लगाए हैं। अगर वह इस मैच में चार या उससे अधिक छक्के जड़ देते हैं, तो वह इस टूर्नामेंट के छक्के लगाने के रिकॉर्ड को तोड़ देंगे।

एशिया कप में छक्के लगाने के टॉप बल्लेबाज

अभी तक एशिया कप टी20 में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाजों की सूची में रहमानउल्लाह गुरबाज़ (अफगानिस्तान) सबसे आगे हैं, जिन्होंने 8 मैचों में 15 छक्के लगाए हैं। इसके बाद बाबर हयात (हांगकांग) 14 छक्कों के साथ दूसरे स्थान पर हैं, जबकि नजीबुल्लाह ज़दरान (अफगानिस्तान) ने 13 छक्के लगाए हैं। भारत के रोहित शर्मा और अभिषेक शर्मा दोनों के नाम 12-12 छक्के हैं, लेकिन अभिषेक ने ये रिकॉर्ड कम मैचों में बनाया है।

 

Location : 
  • Dubai

Published : 
  • 24 September 2025, 2:46 PM IST