खून और क्रिकेट एक साथ…? IND vs PAK मुकाबले से पहले देश में बवाल, AAP ने किया विरोध प्रदर्शन

AAP नेता सौरभ भारद्वाज ने भारत-पाकिस्तान क्रिकेट मैच का कड़ा विरोध करते हुए कहा कि “खून और क्रिकेट साथ-साथ नहीं चल सकते।” उन्होंने हालिया आतंकी हमलों और पाकिस्तान के रवैये का हवाला देते हुए केंद्र सरकार से मैच रद्द करने की मांग की है।

Post Published By: Mrinal Pathak
Updated : 13 September 2025, 3:02 PM IST
google-preferred

New Delhi: एशिया कप 2025 में भारत और पाकिस्तान के बीच महा-मुकाबला 14 सितंबर रविवार को खेला जाना है। लेकिन, इस मैच से पहले राजनीतिक विवाद गहराता जा रहा है। इस मुद्दे पर आम आदमी पार्टी (AAP) ने खुलकर विरोध जताया है। पार्टी के वरिष्ठ नेता और दिल्ली के पूर्व मंत्री सौरभ भारद्वाज ने शनिवार को प्रेस वार्ता कर पाकिस्तान के साथ प्रस्तावित मैच का तीखा विरोध किया है।

खून और क्रिकेट साथ-साथ नहीं...

सौरभ भारद्वाज ने पाकिस्तान के साथ क्रिकेट खेलने को लेकर नाराजगी जताते हुए कहा, "हमारी बहनों की मांग का सिंदूर पोंछने वालों के साथ क्रिकेट खेलने की क्या मजबूरी है? खून और क्रिकेट साथ-साथ नहीं चल सकते। हम इसका कड़ा विरोध और बहिष्कार करते हैं।"

उन्होंने कहा कि जब देश की सीमा पर जवान शहीद हो रहे हैं और आतंकवादी घटनाएं थम नहीं रही हैं, ऐसे में एशिया कप में पाकिस्तान के साथ क्रिकेट मैच खेलना "देश की भावना के खिलाफ" है। इस दौरान आम आदमी पार्टी ने विरोध स्वरूप एक पाकिस्तानी क्रिकेटर का पुतला भी फूंका, जिससे उनका विरोध और भी मुखर हो गया।

ऑपरेशन सिंदूर पर भावुक बयान

भारद्वाज ने हाल ही में पहलगाम आतंकी हमले का जिक्र करते हुए कहा कि भारत की 26 बहनों का सिंदूर उजड़ गया। उन्होंने कहा, "आतंकवादियों ने उन्हें एक-एक करके मार डाला। सरकार कहती है हम 'ऑपरेशन सिंदूर' चलाएंगे, लेकिन उसी पाकिस्तान के क्रिकेटरों के साथ मैच खेलने की इजाज़त दे रही है, जिनके देश में हमारी विधवा बहनों पर अशोभनीय टिप्पणियाँ की गईं।"

उन्होंने सवाल किया कि क्या भारत की क्रिकेट टीम उन लोगों के साथ मैदान साझा कर सकती है जो देश के जख्मों पर नमक छिड़कते हैं?

सरकार की दोहरी नीति पर सवाल

आप नेता ने केंद्र सरकार की विदेश नीति और नैतिक रुख पर सवाल उठाते हुए कहा, "जब सरकार कहती है कि आतंकवाद और व्यापार साथ नहीं चल सकते, तो फिर क्रिकेट और आतंकवाद साथ कैसे चल सकते हैं?"

उन्होंने कहा कि यह विरोध किसी राजनीतिक उद्देश्य के लिए नहीं है, बल्कि यह देश की अस्मिता और भावनाओं की बात है। AAP नेताओं का कहना है कि यह मैच सीमा पर शहीद हुए जवानों और उनके परिवारों के जज़्बातों के खिलाफ है।

सरकार से मैच रद्द करने की मांग

आम आदमी पार्टी ने केंद्र सरकार से अपील की है कि भारत-पाकिस्तान के बीच प्रस्तावित क्रिकेट मैच को तुरंत रद्द किया जाए। पार्टी का मानना है कि ऐसे वक्त में पाकिस्तान के साथ खेलना देश की जनता की भावनाओं का अपमान है और सरकार को इस पर पुनर्विचार करना चाहिए।

Location :