

भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप 2025 का बहुप्रतीक्षित मुकाबला 14 सितंबर को दुबई में खेला जाएगा। इस मैच में भारतीय टीम के कई युवा खिलाड़ी पाकिस्तान के खिलाफ अपना पहला मुकाबला खेल सकते हैं।
भारतीय टीम (Img: Internet)
Dubai: एशिया कप 2025 के तहत भारत और पाकिस्तान के बीच महा-मुकाबला रविवार, 14 सितंबर को दुबई अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। यह मुकाबला टी20 फॉर्मेट में होगा, और इस मैच को लेकर दोनों देशों के क्रिकेट फैंस के बीच जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है। हालांकि, भारत के कुछ खिलाड़ी ऐसे भी हैं जो पहली बार पाकिस्तान के खिलाफ मैदान पर उतरेंगे।
टीम इंडिया में इस बार कई ऐसे युवा खिलाड़ी शामिल हैं, जिन्होंने आज तक पाकिस्तान के खिलाफ कोई भी मैच नहीं खेला है। भारत और पाकिस्तान के बीच 2012-13 के बाद से कोई द्विपक्षीय सीरीज नहीं हुई है। ऐसे में दोनों टीमें केवल आईसीसी (ICC) और एशियाई क्रिकेट परिषद (ACC) के टूर्नामेंट्स में ही आमने-सामने आती हैं।
इस वजह से कुछ युवा खिलाड़ियों को अब तक पाकिस्तान के खिलाफ खेलने का मौका नहीं मिल पाया। जिसमें अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन, जितेश शर्मा, तिलक वर्मा और रिंकू सिंह शामिल हैं। ऐसे में माना जा रहा है कि ये खिलाड़ी एशिया कप में पहली बार पाकिस्तान से भिड़ सकते हैं।
The RIVALRY of all rivalries 🇮🇳🇵🇰
The GREATEST CLASH in cricket 🔥𝐈𝐍𝐃𝐈𝐀 𝐯𝐬 𝐏𝐀𝐊𝐈𝐒𝐓𝐀𝐍 - tomorrow, 7 PM onwards, LIVE on the Sony Sports Network TV channels & Sony LIV.#SonySportsNetwork #DPWorldAsiaCup2025 #INDvPAK pic.twitter.com/BGqNeg33It
— Sony Sports Network (@SonySportsNetwk) September 13, 2025
एशिया कप के पहले मैच में भारत ने संयुक्त अरब अमीरात (UAE) के खिलाफ मुकाबला खेला था, जिसमें तीन खिलाड़ियों अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा और संजू सैमसन को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया था। अगर पाकिस्तान के खिलाफ भी भारतीय टीम कोई बदलाव नहीं करती है, तो यह तीनों खिलाड़ी अपने करियर का पहला भारत-पाकिस्तान मैच खेलेंगे।
वहीं, रिंकू सिंह और जितेश शर्मा को अभी भी अपने मौके का इंतजार है। अगर टीम मैनेजमेंट प्लेइंग इलेवन में बदलाव करता है, तो इन खिलाड़ियों को भी डेब्यू करने का मौका मिल सकता है। अंतिम 11 की घोषणा मैच से कुछ घंटे पहले की जाएगी।
भारतीय टीम के दो अनुभवी खिलाड़ी शुभमन गिल और कुलदीप यादव ने भले ही पाकिस्तान के खिलाफ वनडे मुकाबले खेले हों, लेकिन टी20 फॉर्मेट में अभी तक इनका पाकिस्तान से आमना-सामना नहीं हुआ है। ऐसे में 14 सितंबर का मैच उनके लिए पाकिस्तान के खिलाफ पहला टी20 इंटरनेशनल मुकाबला साबित हो सकता है।
फैंस की निगाहें अब भारतीय टीम की प्लेइंग इलेवन पर टिकी हैं, जो मैच से पहले घोषित की जाएगी। क्या इन युवा चेहरों को ऐतिहासिक भारत-पाक मुकाबले में खेलने का मौका मिलेगा? इसका जवाब कुछ ही घंटों में मिल जाएगा।