

एशिया कप 2025 में भारत-पाकिस्तान का मुकाबला 14 सितंबर को खेला जाना है। इस मैच से पहले विवाद खड़ा हो गया है। IPL टीम पंजाब किंग्स ने अपने पोस्ट में पाकिस्तान का लोगो हटा दिया है, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
सूर्यकुमार यादव और सलमान अली आगा (Img: Internet)
Dubai: एशिया कप 2025 में भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाला मैच भले ही करोड़ों क्रिकेट फैंस के लिए खास हो, लेकिन देश के भीतर इसके खिलाफ आवाजें भी उठ रही हैं। यह मुकाबला 14 सितंबर को दुबई में खेला जाएगा। इसी बीच पंजाब किंग्स का एक पोस्ट तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसे देखकर फैंस कह रहे हैं कि एक बार फिर पाकिस्तान की बेईज्जती हो गई है।
एशिया कप 2025 का यह मैच पहलगाम हमले के बाद भारतीय टीम द्वारा पाकिस्तान के खिलाफ खेला जाने वाला पहला मैच होगा। इस हमले में कई निर्दोष भारतीयों की जान गई थी, जिसके चलते भारत-पाकिस्तान मैच के बहिष्कार की मांग सोशल मीडिया पर तेज हो गई है।
इसी बीच, इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) की फ्रेंचाइज़ी पंजाब किंग्स ने एक ऐसा सोशल मीडिया पोस्ट किया, जिसे लोग पाकिस्तान के लिए अपमानजनक मान रहे हैं। उन्होंने भारत-पाक मैच की घोषणा करते हुए एक पोस्ट किया जिसमें केवल भारतीय क्रिकेट टीम का लोगो और सूर्यकुमार यादव की तस्वीर थी।
दूसरी टीम के कॉलम को खाली छोड़ दिया गया। इसका साफ मतलब यह निकाला जा रहा है कि उन्होंने पाकिस्तान को नजरअंदाज कर दिया। यह पोस्ट वायरल हो चुका है और सोशल मीडिया पर लोग पंजाब किंग्स के इस स्टैंड की तारीफ कर रहे हैं।
Game 2️⃣ for the defending champions. Let's goooo 💪#AsiaCup2025 #INDv pic.twitter.com/BgeoRfJjMo
— Punjab Kings (@PunjabKingsIPL) September 11, 2025
भारत के दो पूर्व क्रिकेटरों ने भी इस मैच को लेकर नाराजगी जताई है। पहले मनोज तिवारी ने कहा था कि वह यह मैच देखना भी नहीं चाहते। अब हरभजन सिंह ने भी इस पर बयान दिया है। एक कार्यक्रम के दौरान उन्होंने कहा, "ऑपरेशन सिंदूर के बाद यह तय किया गया था कि पाकिस्तान के साथ कोई क्रिकेट या व्यापार नहीं होगा। हमने हाल ही में लीजेंड्स टूर्नामेंट में भी पाकिस्तान के खिलाफ खेलने से इनकार किया था।" हालांकि उन्होंने यह भी जोड़ा कि यह उनकी निजी राय है और वह सरकार के फैसले का सम्मान करते हैं।
पंजाब किंग्स के पोस्ट और हरभजन सिंह व मनोज तिवारी की बातों को सोशल मीडिया पर काफी समर्थन मिल रहा है। कई लोग कह रहे हैं कि क्रिकेट सिर्फ एक खेल नहीं है, बल्कि यह राष्ट्र की भावनाओं से जुड़ा हुआ है। ऐसे में पाकिस्तान के खिलाफ खेलने से पहले देश के नागरिकों की भावनाओं को नजरअंदाज नहीं किया जाना चाहिए।
अब सभी की निगाहें 14 सितंबर के मैच पर टिकी हैं। भले ही यह एशिया कप के लिहाज़ से अहम मुकाबला हो, लेकिन उससे पहले देश के भीतर उठ रहे विरोध ने इसे सिर्फ एक खेल भर नहीं रहने दिया है।