IND vs PAK: कोच हेसन की फिलसी जबान… भारत के खिलाफ पाकिस्तान का गेम प्लान किया लीक!

एशिया कप 2025 में भारत-पाकिस्तान मैच से पहले पाकिस्तान के मुख्य कोच माइक हेसन ने टीम की रणनीति का खुलासा किया है। उन्होंने कहा कि यूएई की टर्निंग पिचों पर स्पिन गेंदबाज़ी पाकिस्तान का सबसे बड़ा हथियार होगी।

Post Published By: Mrinal Pathak
Updated : 12 September 2025, 2:10 PM IST
google-preferred

Dubai: एशिया कप 2025 में भारत और पाकिस्तान के बीच महा-मुकाबला रविवार 14 सितंबर को खेला जाएगा। यह मुकाबला दुबई के मैदान पर होने वाला है। इस मैच का क्रिकेट फैंस को बेसब्री से इंतजार है। हालांकि, इस मुकाबले से पहला पाकिस्तान का गेम प्लान लीक हो गया है और ये किसी और ने नहीं बल्कि पाकिस्तान के कोच माइक हेसन ने ही किया है।

पाकिस्तान के गेम प्लान का खुलासा

दरअसल, शुक्रवार को पाकिस्तान एशिया कप में अपना पहला मुकाबला ओमान के खिलाफ खेलने वाला है। वहीं, भारत अपने अभियान की शुरुआत कर चुका है, लेकिन असली रोमांच सभी को 14 सितंबर, रविवार को दुबई में होने वाले भारत-पाकिस्तान मुकाबले में देखने को मिलेगा।इस बहुप्रतीक्षित भिड़ंत से पहले पाकिस्तान के मुख्य कोच माइक हेसन ने टीम की रणनीति को लेकर बड़ा खुलासा किया है।

स्पिन होगा बड़ा हथियार

माइक हेसन ने कहा कि यूएई की धीमी और टर्निंग पिचें पाकिस्तान के लिए स्पिन को बड़ा हथियार बना सकती हैं। उन्होंने मोहम्मद नवाज को दुनिया का सर्वश्रेष्ठ स्पिनर करार देते हुए कहा, “नवाज पिछले छह महीनों से जबरदस्त फॉर्म में हैं और ICC रैंकिंग में नंबर 1 हैं। उन्होंने अफगानिस्तान के खिलाफ फाइनल में हैट्रिक ली थी, और भारत के खिलाफ भी वो हमारी जीत की कुंजी बन सकते हैं।”

नवाज के अलावा पाकिस्तान के पास सलमान अली आगा जैसे स्पिन विकल्प हैं, जो भले ही सीमित ओवरों में ज़्यादा गेंदबाज़ी नहीं करते, लेकिन टेस्ट क्रिकेट में अपने स्पिन कौशल से पहचान बना चुके हैं।

भारत बनाम पाकिस्तान (Img: Internet)

तेज गेंदबाजों का भी बैकअप

हेसन ने यह भी स्पष्ट किया कि अगर पिच स्पिन के अनुकूल नहीं रही, तो पाकिस्तान के पास पांच तेज गेंदबाजों का मजबूत अटैक मौजूद है। उन्होंने बताया कि पाकिस्तान की पेस यूनिट गति, रिवर्स स्विंग और वैरिएशन के जरिए भारतीय बल्लेबाजों को परेशान कर सकती है। उन्होंने कहा, "आज के टी20 क्रिकेट में स्ट्राइक रेट और शुरुआती ओवर्स सबसे अहम हैं, और हमारी रणनीति भी इसी पर आधारित है।"

बाबर और रिजवान पर सफाई

पिछले कुछ समय में बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान की बल्लेबाजी खासकर पावरप्ले में धीमी होने को लेकर आलोचना हुई है। इस पर हेसन ने परोक्ष रूप से जवाब देते हुए कहा कि टीम अब पावरप्ले में आक्रामक शुरुआत पर ध्यान दे रही है। इसका मतलब है कि भारत के खिलाफ पाकिस्तान की सलामी जोड़ी ज्यादा स्ट्राइक रोटेट और जोखिम लेने वाली रणनीति अपना सकती है।

सुपर संडे की टक्कर होगी दमदार

14 सितंबर को जब भारत और पाकिस्तान आमने-सामने होंगे, तो दोनों टीमों की रणनीति और संयोजन पर नजरें टिकी होंगी। कोच माइक हेसन की यह रणनीति बताती है कि पाकिस्तान पूरी तैयारी के साथ उतरने वाला है। अब देखना दिलचस्प होगा कि स्पिन चालाकी काम आती है या भारतीय बल्लेबाजी की ताकत पाकिस्तान की योजना पर भारी पड़ती है।

Location :