

एशिया कप 2025 में भारत और पाकिस्तान का आमना-सामना 14 सितंबर को होना है। इस मैच का फैंस को बेसब्री से इंतजार है। लेकिन इस मुकाबले से पहले पाकिस्तान के पूर्व कप्तान मिस्बाह उल हक का बयान बता रहा है कि पाकिस्तान के लिए भारत के खिलाफ मैच आसान नहीं होने वाला है।
भारत बनाम पाकिस्तान मुकाबला क्यों अहम?
Dubai: एशिया कप 2025 में भारत ने अपना पहला मुकाबला यूएई के खिलाफ खेला था। इस मुकाबले में भारत ने कमाल का प्रदर्शन करते हुए 9 विकेट से जीत दर्ज कर टूर्नामेंट में धमाकेदार शुरुआत की है। भारत की इस जीत से यकीनन पाकिस्तान को मिर्ची लगी होगी। या फिर उन्हें भारत के खिलाफ खेलने से पहले डर भी लग रहा होगा, क्योंकि जिस तर से पाकिस्तान के पूर्व कप्तान ने भारत के खेल को पहले ही मुकाबले में समझा है, वो अपनी टीम को कई अच्छी नसीहत देने का प्रयास जरूर करेंगे।
एशिया कप 2025 में अपने पहले मुकाबले में भारत ने 58 रनों के लक्ष्य को महज 4.3 ओवर में हासिल कर लिया, और यह जीत टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में भारत की सबसे बड़ी जीत बन गई सबसे ज्यादा गेंदें शेष रहते (93 गेंद) मैच जीतने का रिकॉर्ड भी भारत के नाम हो गया। इस तरह भारत ने ना सिर्फ दो अंक हासिल किए, बल्कि नेट रन रेट (NRR) +10.483 तक पहुंचाकर ग्रुप ए में मजबूती से शीर्ष स्थान पर कब्जा कर लिया।
भारत की इस धमाकेदार जीत पर पाकिस्तान के पूर्व कप्तान मिस्बाह उल हक का गुस्सा साफ झलका। वह एशिया कप 2025 के लिए एक पाकिस्तानी टीवी चैनल पर विशेषज्ञ की भूमिका निभा रहे हैं। उन्होंने कहा, "यूएई ने पावरप्ले तक अच्छा खेला लेकिन फिर पूरी टीम बिखर गई। उनके पास कोई स्पष्ट योजना नहीं थी और सभी खिलाड़ी बस हिटिंग करने में लगे थे। कुलदीप यादव को किसी ने पढ़ने की कोशिश ही नहीं की, जबकि पिच में कुछ खास नहीं था।"
हालांकि, मिस्बाह के शब्दों से ज्यादा उनके चेहरे के भाव बता रहे थे कि उन्हें भारत की इतनी आसान जीत से कितनी नाराजगी और चिंता है।
भारत और पाकिस्तान एक ही ग्रुप में हैं, और अब सबकी निगाहें 14 सितंबर को दुबई में होने वाले भारत-पाकिस्तान मुकाबले पर टिकी हैं। भारत जहां आत्मविश्वास से भरपूर है, वहीं पाकिस्तान को अब यूएई की हार और भारत के बड़े जीत के अंतर को देखते हुए नेट रन रेट के दबाव का सामना करना पड़ेगा।
इससे पहले, पाकिस्तान आज (शुक्रवार) अपना पहला मैच ओमान के खिलाफ खेलेगा। ग्रुप बी में अफगानिस्तान और बांग्लादेश 1-1 जीत के साथ अंक तालिका में क्रमशः पहले और दूसरे स्थान पर हैं।