

पाकिस्तान क्रिकेट टीम एशिया कप 2023 में अपना अभियान शुरू करने जा रही है। उनके लिए बड़ी चिंता कप्तान सलमान अली आगा की चोट बनी है, जो ट्रेनिंग सेशन के दौरान गर्दन में ऐंठन की वजह से पूरी तरह अभ्यास नहीं कर पाए।
पाकिस्तान क्रिकेट टीम (Img: Cricket)
Dubai: पाकिस्तान क्रिकेट टीम शुक्रवार को एशिया कप 2025 में अपना अभियान शुरू करने जा रही है। उनका पहला मैच ओमान के खिलाफ होगा, जिसके बाद 14 सितंबर, रविवार को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में भारत से मुकाबला तय है। इस मुकाबले से पहले पाकिस्तान टीम को कप्तान सलमान अली आगा की चोट ने चिंतित कर दिया है। सलमान की चोट ने टीम के मनोबल और रणनीति पर सवाल खड़े कर दिए हैं।
पाकिस्तान के कप्तान सलमान अली आगा बुधवार को दुबई में आईसीसी अकादमी के ट्रेनिंग सेशन में पूरी तरह शामिल नहीं हो पाए। उनकी गर्दन में हल्की ऐंठन की वजह से गर्दन पर पट्टी लगी हुई थी। सलमान ने टीम के साथ ट्रेनिंग ग्राउंड पर मौजूदगी तो दर्ज कराई, लेकिन वार्म-अप और हल्की ड्रिल जैसी फिटनेस गतिविधियों में हिस्सा नहीं लिया। वहीं, बाकी खिलाड़ी पूरे जोश के साथ ट्रेनिंग सेशन में शामिल हुए। यह देखकर टीम के फैंस और मैनेजमेंट दोनों में चिंता की लहर दौड़ गई।
सलमान अली आगा (Img: Internet)
पाकिस्तान के लिए कप्तान के गर्दन में ऐंठन ने सभी की टेंशन बढ़ा कर रख दी है। सवाल ये भी है कि वह मुकाबले से पहले फिट हो पाएंगे की नहीं? वहीं कुछ फैंस ये भी जानना चाहते हैं कि क्या वह भारत-पाकिस्तान मुकाबलें में मौजूद रहेंगे या नहीं? सलमान को लेकर पीसीबी ने बयान भी दिया है।
चोट की खबर के बाद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने कहा कि सलमान की चोट गंभीर नहीं है। बोर्ड के अनुसार, सलमान जल्द ही पूरी तरह फिट होकर ट्रेनिंग में वापस लौटेंगे। टीम मैनेजमेंट को पूरा भरोसा है कि कप्तान एशिया कप के अहम मैचों में पाकिस्तान का नेतृत्व करने के लिए तैयार होंगे। बोर्ड ने यह भी बताया कि सलमान की चोट को लेकर किसी तरह की घबराहट की जरूरत नहीं है और वे पूरी तरह टीम के लिए उपलब्ध रहेंगे।
एशिया कप 2025 का सबसे चर्चित मैच 14 सितंबर को भारत और पाकिस्तान के बीच होगा। भारतीय टीम ने अपने पहले मैच में यूएई को 9 विकेट से हराकर शानदार शुरुआत की है, और इस मुकाबले को लेकर उत्साह चरम पर है। ऐसे में सलमान अली आगा की चोट पाकिस्तान के लिए चिंता का विषय बन गई है, क्योंकि कप्तान की फिटनेस टीम की रणनीति और प्रदर्शन पर सीधा असर डाल सकती है।
पाकिस्तान टीम के लिए सलमान अली आगा की फिटनेस बहुत महत्वपूर्ण है। उनके बिना टीम की रणनीति में बदलाव करना पड़ सकता है। फिलहाल, टीम मैनेजमेंट और डॉक्टर पूरी कोशिश कर रहे हैं कि सलमान जल्द से जल्द फिट हो जाएं ताकि टीम को उनकी जरूरत पूरे दम पर महसूस हो। एशिया कप के शुरुआती मैचों में सलमान की उपस्थिति पाकिस्तान के प्रदर्शन के लिए अहम होगी। फैंस की निगाहें कप्तान की सेहत और टीम के आगामी प्रदर्शन पर टिकी हैं।