

एशिया कप 2025 में भारत और पाकिस्तान की भिड़ंत 14 सितंबर को होने वाली है। इस मुकाबले से पहले पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी ने एक बार फिर भारतीय खिलाड़ियों को लेकर जहर उगला है। जिसका वीडियो भी वायरल हो रहा है।
शाहिद अफरीदी का विवादित बयान (Img: Internet)
Dubai: इस बात से कोई अनजान नहीं है कि पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी को भारत के खिलाफ कितनी नफरत है। वह अक्सर भारत के खिलाफ जहर उगलते नजर आते हैं। इसी बीच एशिया कप 2025 में भारत और पाकिस्तान मुकाबले से पहले उन्होंने एक बार फिर जहर उगला है। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
एशिया कप 2025 में भारत-पाकिस्तान मुकाबला 14 सितंबर को खेला जाएगा। लेकिन, इस मैच से पहले शाहिद अफरीदी का एक बयान सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें वे भारतीय खिलाड़ियों को लेकर आपत्तिजनक बातें करते हुए सुने जा सकते हैं। अफरीदी ने दावा किया कि भारत में खिलाड़ियों को घर जलाने की धमकियां दी जाती हैं।
अफरीदी ने यह बयान पाकिस्तान के समा टीवी चैनल पर एक डिबेट के दौरान दिया। वायरल क्लिप में वह कहते हैं, "वो घरों तक पहुंच जाते हैं, घर जलाने की धमकियां देते हैं उन प्लेयर्स को, तो अब मैं क्या कहूं। कुछ ऐसे हैं जो अभी तक साबित कर रहे हैं कि हम हिंदुस्तानी हैं। जब से वो पैदा हुए हैं यही साबित कर रहे हैं कि हम हिंदुस्तानी हैं। और फिर एशिया कप में जाकर कमेंटरी भी कर रहे हैं।"
Shahid Afridi taunt Irfan Pathan ‼️#AsiaCup2025 #AsiaCup #INDvPAK
— Cricket Lovers (@Criclovers554) September 11, 2025
उनकी यह टिप्पणी न सिर्फ भारतीय खिलाड़ियों के प्रति अनादर दिखाती है, बल्कि भारत में खेल और राजनीति को जोड़ने की एक कोशिश भी नजर आती है।
हाल ही में जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद, जिसमें 26 भारतीय नागरिक मारे गए थे और जिसका लिंक पाकिस्तान से जुड़ा बताया जा रहा है, भारत में पाकिस्तान के खिलाफ मैच के बहिष्कार या बैन करने की मांग तेज हो गई थी। इसके बावजूद भारत और पाकिस्तान 14 सितंबर को एशिया कप में आमने-सामने होंगे। ऐसे समय में अफरीदी का यह बयान माहौल को और भड़काने वाला माना जा रहा है।
इस बार भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले एशिया कप मैच को लेकर फैंस का उत्साह पहले जितना नजर नहीं आ रहा है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, अबू धाबी स्टेडियम में ज्यादातर टिकट अभी भी उपलब्ध हैं, जबकि इसी साल चैंपियंस ट्रॉफी में दोनों टीमों के बीच खेले गए मैच के टिकट कुछ ही घंटों में बिक गए थे।
इसके पीछे पहलगाम हमले के बाद उपजे माहौल और पाकिस्तान के खिलाफ गुस्से को भी एक कारण माना जा रहा है। हालांकि भारतीय सरकार ने साफ कर दिया है कि द्विपक्षीय सीरीज नहीं खेली जाएगी, लेकिन मल्टी-टीम टूर्नामेंट में हिस्सा लिया जाएगा।