

धौलपुर में सोमवार देर रात हुई तेज बारिश से शहर में जलभराव हो गया है। इससे कई इलाके के घर पानी में डूबते नजर आए।
बारिश
धौलपुर: राजस्थान के धौलपुर में सोमवार देर रात हुई तेज बारिश से शहर में जलभराव हो गया है। शहर के न्यायालय परिसर, जगन चौराहा और संतोषी माता मंदिर समेत कई इलाकों में घुटनों तक पानी भर गया है।
डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के मुताबिक, धौलपुर में सोमवार देर रात हुई तेज बारिश से शहर में जलभराव हो गया है। इससे कई घर पानी में डूबते नजर आए।
गांव में बारिश में दीवार गिरने से एक भैंस की मौत
जानकारी के मुताबिक, बारिश के कारण कई ग्रामीण इलाकों में दीवार गिरने की घटनाएं सामने आई हैं। मौरोली के बिछिया गांव में रामविलास शर्मा के मकान की दीवार गिरने से एक मवेशी की मौत हो गई। वहीं इस हादसे में रामविलास का बेटा शिवम शर्मा भी गंभीर रूप से घायल है। मौरोली के बिछिया गांव में बारिश में दीवार गिरने से एक भैंस की मौत हो गई।
अतिक्रमण हटाओ अभियान
मढ़ौली पंचायत के अररूआ गांव में पूरन सिंह के मकान की दीवार गिर गई, जिसके चलते पिछले दो माह से जिला कलेक्टर निधि बीटी के निर्देशन में नगर परिषद जलभराव की समस्या से निपटने के लिए अतिक्रमण हटाओ अभियान चला रही थी। इस दौरान स्वीकृत दुकानों और मकानों को भी तोड़ा गया।
लोगों को परेशानियों का सामना
इस अभियान से लोगों को जलभराव से राहत मिलने की उम्मीद थी, लेकिन इस बार जलभराव पिछले साल से ज्यादा है। आर्थिक नुकसान हुआ है। हालांकि इस घटना में कोई जनहानि नहीं हुई है। भारी बारिश के कारण बिजली आपूर्ति बाधित होने लगी है। स्थानीय निवासियों का कहना है कि अधिक बारिश के कारण शहर के लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ेगा। इस समय बारिश का मौसम चल रहा है। ऐसे में गर्मी से राहत मिल रही है। साथ ही साथ समस्या से भी लोग घिर रहे है। दरअसल बारिश के चलते कई जगह जलभराव की स्थिती बन जाती है। जिसे लोगों को सामना करना पड़ता है।
Human Trafficking: सोनौली बॉर्डर पर मानव तस्करी का खुलासा, नेपाल पुलिस ने चार को दबोचा
फरेंदा में धूमधाम से मनाया सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव का जन्मदिन, कार्यकर्ताओं की उमड़ी भीड़