Jaipur Hit and Run Case: जयपुर में तेज रफ्तार कार ने ली रिटायर्ड आर्मी कैप्टन की जान, चालक फरार

जयपुर में शुक्रवार शाम एक दर्दनाक सड़क हादसे में रिटायर्ड आर्मी कैप्टन नरसाराम जाज़डा की सड़क हादसे में जान चली गई। तेज रफ्तार कार ने उन्हें टक्कर मारी और कार उन्हें लगभग 10 मीटर तक खींचती चली गई। हादसे के बाद जरूरी बचाव नहीं होने से परिवार और स्थानीय लोगों में गहरा आक्रोश है।

Post Published By: Nidhi Kushwaha
Updated : 16 August 2025, 11:53 AM IST
google-preferred

Jaipur: जयपुर शहर के लालरपुरा क्षेत्र में सुबह एक तेज रफ्तार कार ने सेवानिवृत्त आर्मी कैप्टन नरसाराम जाज़डा को साइकिल चलाते समय टक्कर मार दी, जिससे उनकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।

रिटायर्ड आर्मी कैप्टन की मौत

जानकारी के अनुसार, कैप्टन जाजडा मां वैष्णो नगर, गांधीपथ पश्चिम, जयपुर के निवासी थे और रोजाना की तरह चित्रकूट स्टेडियम एक्सरसाइज के लिए जा रहे थे। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, कार की रफ्तार इतनी तेज थी कि टक्कर के बाद भी चालक रुका नहीं और मौके से फरार हो गया। घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज खंगालने की प्रक्रिया शुरू कर दी है और आरोपी चालक की तलाश जारी है।

जानें पूरा मामला

गौरतलब है कि शुक्रवार (15 अगस्त) की शाम हुई एक दर्दनाक सड़क दुर्घटना ने जयपुर को स्तब्ध कर दिया। शहर के चित्रकूट स्टेडियम के पास तेज रफ्तार कार ने साइकिल चला रहे सेवानिवृत्त आर्मी कैप्टन नरसाराम जाज़डा को रौंद दिया। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि उनकी लाश लगभग 10 मीटर तक कार के नीचे घसीटती हुई चली गई। कैप्टन नरसाराम मार वैष्णो नगर, गांधीपथ पश्चिम, लालरपुरा के निवासी थे। वे उस समय साइकिल से चित्रकूट स्टेडियम जा रहे थे, जब तेज रफ्तार कार (काली या गाढ़ी नीली रंग की) ने उन्हें टक्कर मारी। टक्कर के बाद प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि कार चालक रुका नहीं और मौके से फरार हो गया, जबकि कैप्टन की लाश सड़क पर ही गिरकर क्षत-विक्षत हो गई।

पुलिस ने शुरू की गहन जांच

इस दर्दनाक घटना के बाद जयपुर पुलिस ने तुरंत घटना स्थल पर पहुंचकर प्रारंभिक जांच शुरू कर दी। दुर्घटना ने पुलिस को माथा पीटने पर मजबूर कर दिया है कि कैसे चालक बिना रुके फरार हो गया। पुलिस अब सीसीटीवी फुटेज और गाड़ी के नंबर को खंगालकर यह पता लगाने में जुटी है कि गाड़ी किसके नाम पर रजिस्टर है और महिला ड्राइवर की असल पहचान क्या है। जांच में यह सामने आया है कि कार में एक महिला ड्राइवर थी, जो क्रैश के समय कार चला रही थी। इस हादसे ने सड़क सुरक्षा और तेज गति की खतरनाक प्रवृत्ति पर गंभीर चिंता पैदा कर दी है। स्थानीय लोग और परिवारजन पुलिस पर तेज कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।

Location :