

महराजगंज जनपद के बरगदवा थाना क्षेत्र स्थित चर्चित महाव नाले में शनिवार सुबह एक अज्ञात युवक का शव मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया। शव को देख स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को नाले से बाहर निकलवाकर पहचान की कोशिश शुरू की।
थाना बरगदवा (Img: Google)
Mahrajganj: महराजगंज जिले के बरगदवा थाना क्षेत्र के चर्चित महाव नाले में शनिवार सुबह एक अज्ञात युवक का शव मिलने से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। जन्माष्टमी की तैयारियों के बीच ग्रामीणों की नजर जब नाले में तैरते शव पर पड़ी, तो उन्होंने तुरंत बरगदवा पुलिस को इसकी सूचना दी।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और शव को बाहर निकलवाया गया। युवक की पहचान फिलहाल नहीं हो सकी है। शव की स्थिति देखकर अनुमान लगाया जा रहा है कि उसकी मौत 12 से 24 घंटे पूर्व हुई होगी, लेकिन अभी कुछ स्पष्ट नहीं कहा जा सकता।
पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया शव
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मौके पर फॉरेंसिक टीम और डॉग स्क्वॉड को भी बुलाया गया है ताकि साक्ष्यों की मदद से युवक की पहचान और मौत के कारणों का पता लगाया जा सके।
बरगदवा पुलिस के अनुसार, "फिलहाल यह स्पष्ट नहीं है कि मामला हत्या का है या हादसे का। सभी संभावनाओं को ध्यान में रखकर जांच की जा रही है। आसपास के थानों में लापता लोगों की जानकारी खंगाली जा रही है।" इस घटना से क्षेत्र में चिंता और भय का माहौल बना हुआ है। पुलिस का कहना है कि जैसे-जैसे जांच आगे बढ़ेगी, सच्चाई सामने आ जाएगी।
मृतक की हुई पहचान
जानकारी के अनुसार ग्रामीणों की मदद से शव की पहचान 26 वर्षीय सुरेंद्र पुत्र गनेश, निवासी गनेशपुर के रूप में हुई। परिजनों ने बताया कि मेठ अशोक यादव के देखरेख में सुरेंद्र शुक्रवार की सुबह नरायनपुर गांव के सामने महाव नाले के तटबंध मरम्मत कार्य में मजदूरी करने गया था। लेकिन देर शाम तक घर न लौटने पर उसकी तलाश शुरू हुई। काफी खोजबीन के बावजूद सुरेंद्र का कोई पता नहीं चला और अगले दिन सुबह उसका शव नाले में उतराता मिला।
शव की सूचना मिलते ही परिजनों में चीख-पुकार मच गई। मृतक की पत्नी पिंकी का रो-रोकर बुरा हाल है। परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है, क्योंकि सुरेंद्र अपने पीछे दो छोटे बच्चों को छोड़ गया है। ग्रामीणों ने बताया कि सुरेंद्र मेहनती और जिम्मेदार युवक था। उसकी असमय मौत से गांव में शोक की लहर है।