सीएम डैशबोर्ड की समीक्षा में डीएम ने जताई कड़ी नाराजगी, PWD को सख्त आदेश

जनपद में मंगलवार को जिलाधिकारी संतोष कुमार शर्मा द्वारा सीएम डैशबोर्ड के माध्यम से विभिन्न विभागों की विकास योजनाओं की प्रगति की गहन समीक्षा की गई। इस दौरान जिलाधिकारी ने कई विभागों के प्रदर्शन पर असंतोष जताया।

Post Published By: Rohit Goyal
Updated : 15 July 2025, 10:23 PM IST
google-preferred

Maharajganj: जनपद में मंगलवार को जिलाधिकारी संतोष कुमार शर्मा द्वारा सीएम डैशबोर्ड के माध्यम से विभिन्न विभागों की विकास योजनाओं की प्रगति की गहन समीक्षा की गई। इस दौरान जिलाधिकारी ने कई विभागों के प्रदर्शन पर असंतोष जताते हुए संबंधित अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए। उन्होंने स्पष्ट कहा कि योजनाओं का प्रभाव धरातल पर दिखना चाहिए, न कि केवल कागजों पर।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार समीक्षा के दौरान सड़क अनुरक्षण योजना में जनपद को "डी" ग्रेड मिलने पर जिलाधिकारी ने अधिशासी अभियंता, पीडब्ल्यूडी को जमकर फटकार लगाई। उन्होंने कहा कि पर्यवेक्षणीय लापरवाही के चलते जिले की छवि धूमिल हो रही है, जो बर्दाश्त नहीं की जाएगी। जिलाधिकारी ने जल्द से जल्द इस योजना में गुणवत्ता सुधार लाने के निर्देश दिए।

इसी तरह पीएम सूर्यघर योजना की धीमी प्रगति पर भी नाराजगी जाहिर की गई। जिलाधिकारी ने वरिष्ठ सहायक से स्पष्टीकरण तलब करते हुए जिला विकास अधिकारी को निर्देशित किया कि वह सभी खंड विकास अधिकारियों (BDO) के साथ समन्वय बनाकर लक्ष्य के अनुसार योजना को आगे बढ़ाएं।

समीक्षा के दौरान जल जीवन मिशन और ग्रामीण अभियंत्रण विभाग की कार्यप्रगति भी औसत से नीचे पाई गई, जिस पर भी सुधारात्मक कार्रवाई के निर्देश दिए गए। जिलाधिकारी ने दो टूक कहा कि जिन विभागों की प्रगति पिछली समीक्षा के मुकाबले घटी है, उन्हें जिम्मेदारी तय करते हुए सुधार के उपाय तत्काल अपनाने होंगे।

फैमिली आईडी योजना की समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि जिन लोगों के पास राशन कार्ड नहीं हैं, उनके फैमिली आईडी शीघ्र बनाए जाएं ताकि वे सरकार की विभिन्न योजनाओं का लाभ ले सकें। उन्होंने विशेष रूप से आशा बहु, आंगनबाड़ी कार्यकत्री, सहायिका, अनुदेशक और शिक्षामित्रों की फैमिली आईडी बनवाने पर जोर दिया।

बैठक के अंत में जिलाधिकारी ने सभी विभागाध्यक्षों को अपने-अपने विभाग से संबंधित योजनाओं की निरंतर समीक्षा करते हुए जमीनी स्तर पर बेहतर कार्य निष्पादन के निर्देश दिए।

इस महत्वपूर्ण बैठक में मुख्य विकास अधिकारी अनुराज जैन, डीएफओ निरंजन सुर्वे राजेन्द्र, सीएमओ डॉ. श्रीकांत शुक्ला, डीडीओ बी.एन. कन्नौजिया, परियोजना निदेशक रामदरश चौधरी सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

Location :