हिंदी
नोएडा के सेक्टर-168 स्थित शिव नादर स्कूल को ईमेल के जरिए बम से उड़ाने की धमकी मिली। सूचना मिलते ही पुलिस और बम डिस्पोजल स्क्वॉड ने स्कूल परिसर में सर्च ऑपरेशन चलाया। फिलहाल कोई विस्फोटक नहीं मिला है।
बम से उड़ाने की धमकी
Noida: नोएडा में एक बार फिर स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी मिलने से हड़कंप मच गया। जानकारी के अनुसार सेक्टर-168 स्थित शिव नादर स्कूल को ईमेल के जरिए धमकी दी गई। सूचना मिलते ही नोएडा कमिश्नरेट पुलिस मौके पर पहुंची और पूरे स्कूल परिसर में सघन तलाशी अभियान चलाया गया। बम डिस्पोजल स्क्वॉड की मदद से भी जांच की गई। फिलहाल कोई संदिग्ध वस्तु बरामद नहीं हुई है। पुलिस धमकी भेजने वाले की पहचान के लिए साइबर टीम की मदद ले रही है।
खबर अपडेट हो रही है...