हैदराबाद में भयावह साइबर अपराध, डिजिटल अरेस्ट के दौरान बुजुर्ग महिला की मौत, पढ़ें पूरा मामला

हैदराबाद में एक 76 वर्षीय बुजुर्ग महिला को साइबर अपराधियों ने डिजिटल अरेस्ट का डर दिखाकर 6.6 लाख रुपये ठग लिए। लगातार धमकियां मिलने के बाद महिला की हार्ट अटैक से मौत हो गई।

Updated : 17 September 2025, 2:55 PM IST
google-preferred

Hyderabad: हैदराबाद में एक भयावह साइबर अपराध का मामला सामने आया है, जिसमें एक 76 वर्षीय रिटायर्ड सरकारी डॉक्टर को तीन दिन तक 'डिजिटल अरेस्ट' में रखा गया और इसके दौरान उसे 6.6 लाख रुपये की ठगी का शिकार बनाया गया। यह घटना एक व्हाट्सऐप वीडियो कॉल से शुरू हुई, जिसमें अपराधियों ने खुद को सरकारी अधिकारी बताते हुए महिला को यह डराया कि उनका नाम मानव तस्करी मामले में आया है। इसके बाद उन्हें गिरफ्तार करने की धमकी दी गई। महिला ने डर के मारे अपने पेंशन अकाउंट से स्कैमर्स के खाते में पैसे ट्रांसफर कर दिए।

 बुजुर्ग के मरने के बाद भी आते रहे स्कैमर्स के मैसेज

पीड़िता, जो इस खौफनाक साइबर धोखाधड़ी के बाद मानसिक रूप से परेशान हो गई थी, आखिरकार 8 सितंबर को हार्ट अटैक से अपनी जान गंवा बैठी। हैरान करने वाली बात यह है कि उसकी मौत के बाद भी अपराधियों ने उसके परिवार से संपर्क करने की कोशिश की और उन्हें मौत के बाद भी लगातार धमकी देने वाले संदेश भेजते रहे।

Cyber Crime

प्रतीकात्मक छवि (फोटो सोर्स-इंटरनेट)

महिला के परिजनों को तब इस धोखाधड़ी का पता चला जब वे 9 सितंबर को अंतिम संस्कार के बाद उसके फोन पर लगातार आई हुई व्हाट्सऐप कॉल्स और संदेशों को देख रहे थे। इस घटना ने साइबर क्राइम के खतरों को उजागर किया है और यह बताता है कि साइबर अपराधी किस हद तक जा सकते हैं।

तीन दिन में हुई 6.6 लाख की ठगी

कानूनी दृष्टिकोण से देखें तो भारतीय कानून में 'डिजिटल अरेस्ट' जैसी कोई प्रक्रिया नहीं है, और किसी भी सरकारी अधिकारी से संपर्क करने पर उनका पहचान प्रमाण और संबंधित विभाग की जानकारी जरूर चेक करनी चाहिए। इसके अलावा, अनजान कॉल्स और संदेशों से बचना और संवेदनशील जानकारी को साझा करने से पहले सावधानी बरतना बेहद महत्वपूर्ण है।

Cyber Fraud in Raebareli: सेना से सेवानिवृत्त फौजी के साथ रायबरेली में हो गई साइबर ठगी

यह भी जरूरी है-

सरकारी अधिकारियों से संपर्क करने पर, उनके नाम, पद और विभाग की सत्यता जरूर जांचें।

अनजान कॉल्स या व्हाट्सऐप मैसेज पर संवेदनशील जानकारी न शेयर करें।

Noida में Cyber Fraud का अनोखा केस, डेटिंग एप पर महिला से दोस्ती, इस Company के निदेशक ने गंवाए साढ़े 6 करोड़

ऐसी किसी भी स्थिति में अगर गिरफ्तारी या कानूनी कार्रवाई की धमकी दी जाए तो इसे तत्काल नकारें और संबंधित अधिकारियों से संपर्क करें।

Location :