हिंदी
बरेली में आल इंडिया मुस्लिम जमात के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना मुफ्ती शहाबुद्दीन रजवी ने 6 दिसंबर को लेकर अमन और शांति बनाए रखने की अपील की है। उन्होंने लोगों से अफवाहों से दूर रहने और कानून व्यवस्था में सहयोग करने का अनुरोध किया।
Bareilly: बरेली में आल इंडिया मुस्लिम जमात के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना मुफ्ती शहाबुद्दीन रजवी बरेलवी ने 6 दिसंबर को लेकर देशभर के लोगों से अमन, शांति और सौहार्द बनाए रखने की अपील की है। उन्होंने कहा कि यह दिन संवेदनशील जरूर है, लेकिन किसी भी तरह की नफरत, तनाव और टकराव से बचना सभी की सामूहिक जिम्मेदारी है।
मौलाना रजवी ने अपने संदेश में कहा कि भारत की पहचान गंगा-जमुनी तहजीब से है, जहां हर धर्म और वर्ग के लोग मिल-जुलकर रहते आए हैं। उन्होंने कहा कि किसी भी तरह की अफवाहों में न पड़ें और सोशल मीडिया पर फैलने वाली भ्रामक खबरों से सतर्क रहें। उन्होंने युवाओं से खास तौर पर संयम और समझदारी से काम लेने की अपील की।
उन्होंने प्रशासन और सुरक्षा एजेंसियों के प्रयासों की भी सराहना करते हुए कहा कि कानून व्यवस्था बनाए रखने में आम जनता का सहयोग जरूरी है। अगर कोई शरारती तत्व माहौल बिगाड़ने की कोशिश करे तो तुरंत प्रशासन को सूचित करें, ताकि समय रहते कार्रवाई हो सके।
मौलाना शहाबुद्दीन रजवी ने यह भी कहा कि शांति और भाईचारे से ही समाज आगे बढ़ता है। किसी एक दिन की वजह से वर्षों की आपसी एकता और सौहार्द पर आंच नहीं आनी चाहिए।
6 दिसंबर को लेकर प्रशासन पहले से ही सतर्क है और कई जिलों में अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की जा रही है। ऐसे में धार्मिक और सामाजिक नेताओं की यह अपील लोगों में शांति का संदेश देने में अहम मानी जा रही है।